Search

भोजपुर :  तेज रफ्तार हाइवा ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी, चालक की मौत

Bhojpur :  जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेहरा गांव में तेज रफ्तार अज्ञात हाइवा ने ओवरटेक करते समय युवक के ई-रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे चालक दीपक (26) की मौके पर ही मौत हो गई.

 

हादसे का मामला


मृतक की पहचान  कोइलवर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी स्वर्गीय ललन सिंह के पुत्र दीपक के रूप में हुई है. दीपक पेशे से ई-रिक्शा चालक था और रोज की तरह शाम के समय काम खत्म कर घर लौट रहा था. इसी दौरान बेहरा गांव के पास हाइवा ने ओवरटेक करते हुए जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दीपक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हाइवा चालक वाहन लेकर फरार हो गया.

 

ग्रामीणों का आक्रोश और सड़क जाम


घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आक्रोशित हो उठे. उन्होंने सड़क की बदहाल स्थिति को जिम्मेदार ठहराते हुए सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि ओवरब्रिज पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिनकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.सड़क जाम के कारण कई घंटों तक आवागमन बाधित रहा, जिससे यात्रियों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

 

पुलिस की कार्रवाई


सूचना मिलने पर उदवंतनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद सड़क जाम समाप्त कराया गया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, फरार अज्ञात हाइवा चालक और वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp