Bhojpur : जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बौली गांव में शुक्रवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से पूरे इलाके में तनाव और दहशत का माहौल फैल गया.
जानकारी के अनुसार, मृतक गांव के ही निवासी थे और उनका कुछ लोगों से लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. शुक्रवार की सुबह बुजुर्ग अपने घर के बाहर या खेत की ओर जा रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगते ही बुजुर्ग जमीन पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन हमलावर फरार हो चुके थे. परिजनों ने तुरंत जगदीशपुर थाना को सूचित किया.
सूचना मीलते ही मौके पर पुलिस पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल को लिए भेज दिया.जांच में हत्या को जमीनी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और साक्ष्यों को इकट्ठा करने के लिए एफएसएल टीम को बुलाए जाने की संभावना है.मृतक के परिजन आरोपियों को पहले भी धमकियां देने का हवाला दे रहे हैं. पुलिस ने पूरे मामले की गहन जांच का भरोसा दिया है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment