Bhojpur: भोजपुर जिले में एक शादी समारोह के दौरान दुल्हन के फौजी भाई को गोली मारी गयी, जिससे वह घायल हो गया. यह वारदात कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी गांव में घटी. दरअसल बारात में शामिल कुछ लोग डांसरों के साथ बदतमीजी कर रहे थे. जिसका विरोध दुल्हन के फौजी भाई ने किया. इससे नाराज होकर बारातियों में शामिल बदमाशों ने उसे गोली मार दी. गोली लगने से फौजी गंभीर रूप से घायल हो गया . घायल फौजी की पहचान राजेश कुमार (38) के रूप में हुई है. उसे आरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया गया
फायरिंग का आरोप सरोज कुमार और उसके 8-10 साथियों पर
बताया जा रहा है कि सकड्डी गांव में आयोजत एक शादी समारोह में बारातियों के लिए डांस प्रोग्राम रखा गया था. तभी कुछ बदमाश स्टेज पर चढ़कर डांसरों से बदतमीजी करते हुए आसमानी फायरिंग करने लगे. जब दुल्हन के भाई ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी. फायरिंग का आरोप गांव के ही सरोज कुमार नाम के एक लड़के और उसके 8-10 साथियों पर लगा है. फायरिंग करने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गये . इस घटना के बाद बारातियों में अफरातफरी मच गई. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये.