Search

भोजपुर : ग्रामीणों के चंगुल से अपराधियों को छुड़ाने गई पुलिस टीम पर हमला

Bhojpur : भोजपुर जिले के चौरी थाना क्षेत्र के दुल्लमचक गांव में शुक्रवार की सुबह पुलिस और ग्रामीणों के बीच तीखी झड़प हो गई. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस दल पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया, जिससे आधा दर्जन से अधिक पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. झड़प में एक दारोगा और चौकीदार घायल हुए हैं. मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

 

जानकारी के अनुसार, यह घटना मतदान के दूसरे दिन घटी, जब सुबह गांव में दो संदिग्ध युवकों को लेकर हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने गुलजारपुर निवासी दो हथियारबंद संदिग्धों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई करने लगे.

 

इसी बीच चौरी थाना पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा और भीड़ के चंगुल से संदिग्धों को छुड़ाने का प्रयास किया. इसी दौरान ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों के बीच नोंकझोंक शुरू हो गई.

 

आरोप है कि पुलिस ने संदिग्धों को भागने का मौका दिया, जिससे ग्रामीण और भड़क गए. नाराज ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए उन पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. अचानक हुए इस हमले में एक दारोगा और चौकीदार घायल हो गए, जबकि पुलिस की करीब आधा दर्जन गाड़ियों के शीशे टूट गए. कई निजी वाहनों को भी नुकसान पहुंचा.

 

सूचना मिलते ही एसडीपीओ के.के. सिंह समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया और इलाके में शांति बनाए रखने की अपील की. झड़प के दौरान अफरातफरी के बीच दोनों संदिग्ध मौके से फरार हो गए. पुलिस ने बाद में तलाशी अभियान चलाया, जिसमें संदिग्धों के पास से एक देसी पिस्तौल बरामद की गई.

 

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मतदान के दिन गुरुवार को भी गांव में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में झड़प हुई थी. उसी तनावपूर्ण माहौल में शुक्रवार को यह घटना घटित हुई. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने बीते दिन की घटना में पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया था, जिसके कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त था. शुक्रवार की सुबह जब संदिग्धों को पकड़ा गया, तब पुलिस का रवैया देखकर ग्रामीण उग्र हो उठे.

 

वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीणों ने कानून अपने हाथ में ले लिया था. संदिग्धों को पिटाई से बचाने के लिए पुलिस पहुंची थी, लेकिन भीड़ ने हमला कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने कई अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, तोड़फोड़ और हमला करने का मामला दर्ज किया है.

 

फिलहाल, गांव में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है. अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और अधिकारियों ने इलाके में फ्लैग मार्च भी किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की पहचान की जा रही है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp