Search

भोजपुर : सड़क हादसे में छह लोगों की मौत, महाकुंभ से पटना लौटते समय खड़ी ट्रक से टकरायी कार

Bihar :  बिहार के भोजपुर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. यहां जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हनगंज बाजार के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गयी. इस हादसे में महाकुंभ से स्नान कर पटना लौट रहे कार सवार छह लोगों (4 महिलाएं और 2 पुरुष) की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है.

प्रयागराज से सभी लौट रहे थे पटना 

दरअसल पूरा परिवार प्रयागराज गया था. महाकुंभ से स्नान कर सभी कार से पटना लौट रहे थे. इस दौरान जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हनगंज बाजार के पास उनकी कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गये और उसमें सवार सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.  मृतकों की पहचान पटना के जक्कनपुर स्थित सुदामा कॉलोनी निवासी संजय कुमार (62 वर्षीय), उनकी पत्नी करुणा देवी (58 वर्षीय), बेटा लाल बाबू सिंह (25 वर्षीय) और बेटी प्रियम कुमारी (20 वर्षीय) के रूप में हुई है. वहीं अन्य दो लोगों की पहचान पटना के कुम्हरार निवासी आनंद सिंह की बेटी आशा किरण (28 वर्षीय) और चंद्रभूषण प्रसाद की बेटी जूही रानी (25 वर्षीय) के रूप में की गयी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp