Search

भोजपुर : ट्रक की चपेट में आने से छात्र की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Bihar : भोजपुर जिले के नवादा में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में छात्र की मौत हो गई. मृतक रंजीत रोजाना की तरह पढ़ाई के लिए धोबी घटवा जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक, रास्ते में अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक सामने आ गया.

 

ट्रक को देखकर रंजीत घबरा गया और सड़क पर रखे बालू के ढेर में फंसकर गिर गया. इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर अफरा-तफरी मच गई.

 

मृतक के पिता सुनील कुमार यादव बिहार पुलिस में कार्यरत हैं और फिलहाल पटना में तैनात हैं. बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिवार और स्थानीय लोग सड़क पर इकट्ठा हो गए और दुर्घटना के विरोध में सड़क जाम कर दिया. उन्होंने ट्रक चालक और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचते और दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, जाम नहीं हटाएंगे. सड़क पर रखे गए बालू के ढेर ने भी इस हादसे को जन्म दिया और इसे हटाने की तत्काल आवश्यकता है.

 

इसके अलावा, ट्रक चालक की पहचान और उसकी लाइसेंस तथा वाहन की वैधता की जांच की जा रही है. स्थानीय प्रशासन और नवादा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया.

 

पुलिस ने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही जिम्मेदार ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस बीच, लोग सड़क जाम को हटाने के लिए अधिकारियों की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp