Search

भोजपुर :  सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत, गांव में पसरा मातम

Bhojpur :  जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ के पास रविवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ. बाइक से जा रहे दो चचेरे भाइयों को एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया. हादसा इतना भीषण था कि हर्ष कुमार (17) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साहिल कुमार (18) गंभीर रूप से घायल हो गए.

 

इलाज के दौरान साहिल ने भी तोड़ा दम


गंभीर रूप से घायल साहिल को पहले उदवंतनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत बिगड़ने पर उन्हें आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों की कोशिशों के बावजूद साहिल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. एक ही परिवार के दो बेटों की मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया है.

 

परिवार का बयान: किराना सामान लाने निकले थे दोनों


मृतक साहिल के पिता कृष्णा प्रसाद के मुताबिक, दोनों भाई गांव की किराना दुकान के लिए सामान खरीदने घर से निकले थे. करीब शाम साढ़े पांच बजे, तेतरिया मोड़ पर सामने से आ रहा एक अनियंत्रित वाहन बाइक को जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया.पीछे बैठे हर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साहिल बुरी तरह घायल हो गए और बाद में इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई.


गांव में शोक, पुलिस ने जांच शुरू की


हर्ष सुदामा प्रसाद के पुत्र थे, जबकि साहिल और उनका परिवार भी उदवंतनगर गांव के ही रहने वाले थे. हादसे की जानकारी मिलते ही दोनों परिवार सदमे में हैं और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उदवंतनगर थानाध्यक्ष के अनुसार, मामले में FIR दर्ज कर ली गई है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी है.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp