Search

भोजपुरी नृत्य नाटिका बिदेशिया का मंचन

Ranchi :  सेंट्रल एकेडमी ऑडिटोरियम बरियातू में भोजपुरी युवा विकास मंच द्वारा बुधवार को बिदेशिया नृत्य नाटिका का मंचन किया गया. इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य किया गया. उसके बाद बुद्धम शरणम गच्छामि नाटक का मंचन किया गया. अंत में बिदेशिया नाटक की प्रस्तुति की गयी. नाटक का उद्घाटन रांची के उपमहापौर सह मुख्य अतिथि संजीव विजयवर्गीय ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल की प्राचार्या रेणुका जायसवाल ने कहा कि हमें हर रोज सीखना चाहिए.

भोजपुरी का सर्वाधिक लोकप्रिय नाटक

भोजपुरी भाषा के शेक्सपीयर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर ने बिदेशिया की रचना की थी. बिदेशिया उत्तर प्रदेश के बलिया,  देवरिया और बिहार के आरा, छपरा में लोकप्रिय है. यह भोजपुरी का सर्वाधिक लोकप्रिय नाटक भी हैं. कार्यक्रम में रौशन सौरभ शर्मा, सुमन ठाकुर, आयुशी वत्रा, प्रियांशु, रुबिता केरकेट्टा, शिवम समेत अन्य कलाकारों ने भाग लिया. इसे भी पढ़ें – उपसमिति">https://lagatar.in/by-forming-a-sub-committee-the-government-will-consider-giving-32-percent-reservation-to-st-14-to-sc-and-27-percent-to-backward-classes/">उपसमिति

गठित कर एसटी को 32, एससी को 14 और पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने पर सरकार करेगी विचार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp