Lagatar desk : कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ और नेटफ्लिक्स पर आने वाले शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4’ को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच कपिल ने अपने शो का वीडियो शेयर किया है, जिसमें भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स पवन सिंह, निरहुआ और मनोज तिवारी नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पवन सिंह, निरहुआ और मनोज तिवारी संग कपिल ने मचाया धमाल
भोजपुरी सिनेमा के तीन बड़े सितारों को एक साथ देखकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें पवन सिंह, मनोज तिवारी और निरहुआ विदेशी डांसर्स के साथ ‘आजा हलचल…’ गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं. वीडियो में कपिल शर्मा भी इनके साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं.
कपिल शर्मा ने लिखा खास कैप्शन
इस वीडियो को शेयर करते हुए कपिल ने इंस्टा पर लिखा -आजा हलचल करेंगे… अब थिएटर मेरे. पवन सिंह, मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव निरहुआ जैसे लेजेंड्स के साथ. ‘किस किसको प्यार करूं 2’ 12 दिसंबर को रिलीज हो रही है.
पवन सिंह के फैंस ने लुटाया प्यार
वीडियो सामने आते ही फैंस के रिएक्शन आने लगे. खासकर पवन सिंह के चाहने वालों ने जमकर प्यार बरसाया. एक यूजर ने लिखा, सिर्फ पावर स्टार पवन सिंह. वहीं दूसरे ने कहा -टीआरपी किंग पवन सिंह. पोस्ट पर ज्यादातर कमेंट्स पवन सिंह की तारीफ में देखने को मिले.
‘किस किसको प्यार करूं 2’ की स्टारकास्ट
बता दें कि कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. यह साल 2015 में आई हिट फिल्म का सीक्वल है. फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है.फिल्म में कपिल शर्मा के साथ त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी, आयशा खान, हीरा वरीना, मंजोत सिंह, मुश्ताक खान, नितांशी गोयल, टीकू तलसानिया और सीमा पहवा अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ सीजन 4 की स्ट्रीमिंग डेट
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का चौथा सीजन 20 दिसंबर से रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. इस सीजन में कपिल शर्मा के नए और अलग अंदाज देखने को मिलेंगे.शो में कृष्णा अभिषेक, सुनील ग्रोवर और कीकू शारदा भी नजर आएंगे, जबकि जज की कुर्सी पर नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह दिखाई देंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment