Advertisement

भोक्ता समाज के दर्शन गंझू झारखंड पार्टी में शामिल

Ranchi : रांची के निजी बैंक्वेट हॉल में झारखंड पार्टी के मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मिलन समारोह में पार्टी प्रमुख एनोस एक्का एवं वरीय पदाधिकारी के समक्ष भोक्ता समाज के अग्रणी नेता दर्शन गंझू अपने कई समर्थकों के साथ झारखंड पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. उन्हें एनोस एक्का ने पार्टी के अंदर माला पहनकर स्वागत किया. झारखंड पार्टी हाल के दिनों में जल,जंगल और जमीन जैसे विषयों को लेकर काफी मुखर रही है. इन्हीं विषयों से प्रभावित होकर लोग झारखंड पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. झारखंड पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में कई सीटों पर अपना उम्मीदवार उतार सकती है. दर्शन गंझू चतरा लोकसभा से चुनाव लड़ सकते हैं इसे भी पढ़ें : Exclusive:">https://lagatar.in/exclusive-there-was-a-plan-kill-a-worker-bharat-mala-road-construction-company-for-refusing-pay-50-lakh-levy-two-criminals-aman-sahu-gang-arrested/">Exclusive:

50 लाख लेवी देने से आनाकानी करने पर भारत माला सड़क निर्माण कंपनी के कर्मी की हत्या की थी योजना, अमन साहू गैंग के दो अपराधी गिरफ्तार
[wpse_comments_template]