LagatarDesk : कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 3 दीपावली के समय सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसकी जानकारी एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर कर दी है. कार्तिक ने एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वो बाबा के अवतार में नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा कि रूह बाबा की धमाकेदार वापसी होने वाली है. इस पोस्ट के बाद फैंस भी बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म
‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग लगभग हो चुकी है पूरी
कार्तिक आर्यन ने हाल ही में हुए एक समिट में कहा था कि ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. जल्द फिल्म का टीजर रिलीज होगा. बता दें कि ‘भूल भुलैया 3’ फिल्म ‘भूल भुलैया’ की सिक्वल है. मेकर्स ने 12 अक्टूबर 2007 में ‘भूल भुलैया’ फिल्म रिलीज किया था. इसके बाद 20 मई 2022 में ‘भूल भुलैया 2’ फिल्म आयी थी. दोनों ही फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. यह फिल्म का तीसरी पार्ट है.
स्टार कास्ट
‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन के साथ अक्षय कुमार नजर आयेंगे. इसके अलावा त्रिप्तीडिमरी और विद्या बालन भी फिल्म में मुख्य किरदार निभायेंगी. माधुरी दीक्षित का नाम भी इस फिल्म से जुड़ रहा है. इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है. वहीं फिल्म कोटी-सीरीज के बैनर पर प्रोड्यूस किया गया है.
Leave a Reply