की न्यूज डायरी।।9 नवंबर।।बैलून सरकार का सरेंडर।।मधु मंसूरी को पद्मश्री।वकील को ले गई बिहार पुलिस।।मोदी और योगी को धमकी।।समेत कई खबरें और वीडियो https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1457776325423288325
मृतक बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1457751676442472454भोपाल के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताते हुए कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं सीएम ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश भी दिए हैं. इसकी जांच स्वास्थ्य और चिकित्सा विभाग के एसीएस मोहम्मद सुलेमान करेंगे. सीएम ने मृतक बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. इसे भी पढ़ें -पलामू">https://lagatar.in/palamu-police-arrested-naxalite/">पलामू
पुलिस ने नक्सली को किया गिरफ्तार
मंत्री अस्पताल के अधिकारियों के साथ मिलकर काम करते दिखे
मंत्री घटना के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी अस्पताल पहुंचे. मंत्री विश्वास सारंग ने अस्पताल के अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया. विश्वास सारंग ने अंदेशा जताया है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी. उन्होंने बताया कि वॉर्ड की अंदर की स्थिति बेहद भयावत थी. इसे भी पढ़ें -7">https://lagatar.in/nilkamal-is-making-rounds-of-government-offices-for-compensation-of-7-dismilland/">7डिसमिल भूमि के मुआवजे के लिए सरकारी कार्यालयों का चक्कर काट रहे नीलकमल
आग सोमवार रात 9बजे लगी थी
अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि आग सोमवार रात 9 बजे लगी. जिसके बाद दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी गई. आग बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां पहुंचीं. उन्होंने भी शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है. इसे भी पढ़ें -गिरिडीह">https://lagatar.in/ml-workers-meeting-in-giridih-emphasis-will-be-on-public-issues/">गिरिडीहमें माले कार्यकर्ताओं की बैठक, जन मुद्दों पर रहेगा जोर [wpse_comments_template]
Leave a Comment