Bhopal : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यहां जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम मे हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर श्री मोदी ने ऑनलाइन माध्यम से रांची के बिरसा मुंडा संग्रहालय का उद्धघाटन भी किया. इस अवसर पर श्री मोदी ने झारखंड के लोगों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग में NSS स्वयंसेवकों ने धरती आबा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
जीवन का उत्तम ज्ञान आदिवासियों ने आत्मसात किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में जय जोहार मध्य प्रदेश, राम-राम, सेवा जोहार, मोर सगा जनजाति भाई-बहन के साथ अपना भाषण शुरू किया. उन्होंने कहा कि मैं आज यहां मध्य प्रदेश के जनजातीय समाज का आभार भी व्यक्त करता हूं. बीते अनेक वर्षों में निरंतर हमें आपका स्नेह, आपका विश्वास मिला है. ये स्नेह हर पल और मजबूत होता जा रहा है. जीवन का उत्तम ज्ञान आदिवासियों ने आत्मसात किया. आजादी के बाद देश में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर पूरे देश के जनजातीय समाज की कला, संस्कृति, स्वतंत्रता आंदोलन और राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान को गौरव के साथ याद किया जा रहा है, उनका सम्मान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में गीत और नृत्य प्रस्तुत किया गया वो देशभर के लोगों को जीवन जीने का मकसद दिया है. उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज के योगदान के बारे में या तो देश को बताया ही नहीं गया और अगर बताया भी गया तो बहुत ही सीमित दायरे में जानकारी दी गयी.
भोपाल में प्रधानमंत्री ने कई कार्यक्रमो में हिस्सा लिया. मालूम हो कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में आदिवासी मंत्रालय का गठन किया गया था ताकि आदिवासी हितों को देश के नीतियों के साथ जोड़ा जा सके. इससे पूर्व भोपाल पहुंचते ही प्रधानमंत्री मोदी ने रानी दुर्गावती की जिंदगी पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इसके बाद उन्होंने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया.
Leave a Reply