SDM ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की बैठक, टीकाकरण के दिये निर्देश
IPL में पहली बार शामिल होगा भूटान का क्रिकेटर, धोनी ने दिया खास सुझाव
New delhi : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दायरा बढ़ता जा रहा है. यह युवा क्रिकेटरों के लिये अच्छी बात है. इसी संदर्भ में कहा जा सकता है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने दुनिया के युवा क्रिकेटरों के लिए एक बड़ा मंच तैयार किया है. सिर्फ भारत के ही युवा नहीं बल्कि अलग-अलग देशों के युवाओं के लिए आईपीएल उनके सपने को सच करने का मंच साबित हुआ है.इसका ताज़ा उदाहरण भारत के पड़ोसी मुल्क भूटान से आया है. भूटान के क्रिकेटर मिक्यो दोर्जी ने अपना नाम मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर करवाया है, वह ऐसा करने वाले पहले भूटानी प्लेयर हैं. अगर मिक्यो दोर्जी की बोली लगती है तो भूटान के लिए ये इतिहास होगा. लेकिन इस ऐतिहासिक पल से पहले मिक्यो दोर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ खास शेयर किया है, चेन्नई में उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात की है. इसे भी पढ़ें-कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-sdm-held-a-meeting-through-video-conferencing-gave-instructions-for-vaccination/">कोडरमा:
SDM ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की बैठक, टीकाकरण के दिये निर्देश
SDM ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की बैठक, टीकाकरण के दिये निर्देश

Leave a Comment