Search

फरवरी-मार्च तक साइकिल खरीद की टेंडर प्रक्रिया होगी पूरी, पांच लाख विद्यार्थी होंगे लाभान्वित

Ranchi :  आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले पांच लाख विद्यार्थियों को साइकिल दी जायेगी. साइकिल वितरण समय पर हो, इसको लेकर साइकिल खरीद की टेंडर प्रक्रिया फरवरी-मार्च तक पूरी कर ली जायेगी अगर एक बार फिर टेंडर नहीं हो पाता है, तो विद्यार्थियों के बैंक अकाउंट में पैसे भेज दिये जायेंगे. अप्रैल 2025 में शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होने के बाद मई में साइकिल का वितरण शुरू कर दिया जायेगा. इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गयी है.

ST, SC, OBC को 4500, जनरल को साइकिल खरीदने के लिए मिलेंगे 3,500 रुपये 

मार्च 2025 में 7वीं की परीक्षा हो जायेगी और इसी महीने रिजल्ट भी जारी कर दिये जायेंगे. रिजल्ट आने के बाद एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के विद्यार्थियों को कल्याण विभाग की ओर से साइकिल खरीदने के लिए 4,500 रुपये मिलेंगे. वहीं सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग की ओर से साइकिल खरीदने के लिए 3,500 रुपये दिये जायेंगे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp