Search

गोइलकेरा के बेहड़ा में टाटा मैजिक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, वाहन जब्त

Manoharpur / Goilkera : गोइलकेरा-मनोहरपुर मार्ग में गोइलकेरा थाना क्षेत्र के बेहड़ा गांव में शुक्रवार की देर शाम टाटा मैजिक मालवाहक वाहन की टक्कर से साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान गोइलकेरा के कोमांग ग्राम निवासी 55 वर्षीय सुकदा मरांडी के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विकास कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और वाहन को जब्त कर लिया. वहीं चालक और खलासी को भी हिरासत में ले लिया गया है. रात हो जाने के कारण शव को गोइलकेरा थाने में लाकर रखा गया है. सुबह पोस्टमार्टम के लिए शव को चक्रधरपुर भेजा जाएगा. जानकारी के अनुसार कोमांग गांव निवासी सुकदा साइकिल से कोतरोगड़ा गांव गए थे. देर शाम वह घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान मनोहरपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार टाटा मैजिक मालवाहक गाड़ी ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. जिससे सुकदा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद चालक वाहन को लेकर भाग रहा था, जिसे पीछा कर पकड़ लिया गया. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों को हिरासत में ले लिया और वाहन भी जब्त कर लिया गया.

रायकेरा में हुई बाइक और साईकिल की टक्कर में दो युवक घायल, इलाज़रत

मनोहरपुर थाना के रायकेरा गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार मनोहरपुर निवासी कुणाल उर्फ मिक्की गोप ( 35 ) व रायकेरा झगड़पुर निवासी सुखदेव गोप ( 30 ) गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलो को पुलिस की मदद से एम्बुलेंस से इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक सुखदेव साइकिल से तालाब जा रहा था. इसी क्रम में आनंदपुर की ओर से बाइक पर सवार हो तेज रफ्तार से मिक्की गोप ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी. लोगों ने बताया कि घटना के वक्त मिक्की की बाइक की लाइट भी नहीं जल रही थी. इधर टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने बताया कि प्राथिमिक इलाज के बाद दोनों को रेफर किया जायेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp