गोइलकेरा के बेहड़ा में टाटा मैजिक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, वाहन जब्त
Manoharpur / Goilkera : गोइलकेरा-मनोहरपुर मार्ग में गोइलकेरा थाना क्षेत्र के बेहड़ा गांव में शुक्रवार की देर शाम टाटा मैजिक मालवाहक वाहन की टक्कर से साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान गोइलकेरा के कोमांग ग्राम निवासी 55 वर्षीय सुकदा मरांडी के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विकास कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और वाहन को जब्त कर लिया. वहीं चालक और खलासी को भी हिरासत में ले लिया गया है. रात हो जाने के कारण शव को गोइलकेरा थाने में लाकर रखा गया है. सुबह पोस्टमार्टम के लिए शव को चक्रधरपुर भेजा जाएगा. जानकारी के अनुसार कोमांग गांव निवासी सुकदा साइकिल से कोतरोगड़ा गांव गए थे. देर शाम वह घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान मनोहरपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार टाटा मैजिक मालवाहक गाड़ी ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. जिससे सुकदा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद चालक वाहन को लेकर भाग रहा था, जिसे पीछा कर पकड़ लिया गया. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों को हिरासत में ले लिया और वाहन भी जब्त कर लिया गया.

Leave a Comment