Search

पलामू: 200 विद्यार्थियों के बीच बांटी गई साइकिल

Medininagar: हुसैनाबाद प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में सत्र 2023-24 के अनुसुचित जाति, पिछडी जाति व अल्पसंख्यक जाति के सभी विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण किया गया. इसे लेकर पथरा विद्यालय में वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राम नरेश राम मौजूद थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में पथरा पंचायत के मुखिया नरेश पासवान, अजाप्ता हुसैनाबाद के सचिव निर्मल कुमार बीपीएम जयराम मेहता, बीआरसी शानि कुमार, विनोद कुमार, शिक्षक हरि पासवान और उदेशवर राम शामिल थे. सभी ने संयुक्त रूप से समारोह का उद्घाटन किया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय एकडरी, मध्य देवरी खुर्द, उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवाविगह और उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनपुरवा मिलाकर कुल 200 साइकिल बांटे गये. इसे भी पढ़ें - Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-one-dead-one-injured-after-bike-skit-during-stunt/">Jamshedpur

: स्टंट करने के दौरान बाइक स्किट करने से एक की मौत, एक घायल
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp