Ranchi : रांची-लोहरदगा लाइन के टांगरसबसली स्टेशन के समीप राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन का लाइन करेंट वायर अलग होकर गिर गया. जिसकी वजह से बीच रास्ते में करीब एक घंटे तक ट्रेन खड़ी रही. इंजन में खराबी आने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ट्रेन अपने निर्धारित समय से एक घंटे की देरी 10.15 में रांची रेलवे स्टेशन पहुंची. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि आंधी-तूफान और अत्याधिक बारिश के कारण इंजन से लाइन करेंट वायरअलग हो गया था. हालांकि सूचना मिलने के बाद इसे ठीक करा लिया गया है. बता दें कि यह ट्रेन दिल्ली से रांची आ रही थी. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/15-officers-including-five-dsp-of-jharkhand-police-failed-in-training/">झारखंड
पुलिस के पांच DSP समेत 15 पदाधिकारी ट्रेनिंग में फेल [wpse_comments_template]
बड़ा हादसा टला! राजधानी एक्सप्रेस के इंजन का करेंट वायर टूटकर गिरा

Leave a Comment