Bermo : बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल के पेटरवार थाना क्षेत्र में मुहर्रम जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया है. आज शनिवार को ताजिया उठाने के दौरान वह 11,000 वोल्ट का हाईटेंशन तार में सट गया. जिससे चार लोगों की मौत हो गयी. जबकि 9 लोग गंभीर रूप से झुलस गये. इनमें से छह की हालत गंभीर बतायी जा रही है. हादसे के बाद घटनास्थल में चीख-पुकार मच गयी. आनन-फानन में सभी को बोकारो थर्मल के डीवीसी अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बोकारो के बीजीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है. अस्पताल में एंबुलेंस नहीं रहने के कारण परिजनों ने वहां जमकर हंगामा किया.
(पढ़ें, पेटरवार">https://lagatar.in/petwar-accident-cm-announced-compensation-of-two-lakh-to-the-dependents-of-the-dead-and-one-lakh-to-the-injured/">पेटरवार
हादसा : सीएम ने मृतकों के आश्रितों को दो लाख और घायलों को एक लाख का मुआवजा देने का किया ऐलान) 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/Untitled-2-21.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
दर्गाह मुहल्ला से कर्बला जा रहा था ताजिया

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/Untitled-3-20.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज शनिवार की सुबह करीब 5:30 बजे इमामबाड़ा के दर्गाह मुहल्ला से ताजिया निकाला गया था, जो कर्बला जा रहा था. इसी बीच ताजिया 11,000 वोल्ट का हाईटेंशन तार से सट गया. तार सटने से ताजिया में करंट आ गया और 13 लोग झुलस गये. जिसमें से 4 की मौत हो गयी. वहीं अन्य 9 लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhis-second-bharat-jodo-yatra-soon-if-not-august-15-may-start-from-october-2/">राहुल
गांधी की दूसरी भारत जोड़ो यात्रा जल्द, 15 अगस्त नहीं तो 2 अक्टूबर से हो सकता है शुभारंभ [wpse_comments_template]
Leave a Comment