Search

बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसाः बस ने ऑटो को रौंदा, पांच की मौत

Muzaffarpur: तेज रफ्तार बस ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में ऑटो सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, वहीं एक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हुई. दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना सकरा थाना क्षेत्र के सुजावलपुर चौक के पास एनएच 28 की है. घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया. इसे भी पढ़ें-इजरायल-हमास">https://lagatar.in/israel-hamas-war-two-us-aircraft-carriers-deployed-in-the-mediterranean-sea-to-stop-lebanon-iran-and-syria/">इजरायल-हमास

युद्ध : अमेरिका के दो विमान वाहक युद्ध पोत लेबनान, ईरान और सीरिया को रोकने भूमध्य सागर में तैनात
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp