Search

बड़ी कार्रवाई : 100 टन अवैध कोयला लोड 5 हाइवा जब्‍त, पांच लोग ग‍िरफ्तार

Balumath : बालूमाथ पुल‍िस ने 100 टन अवैध कोयला लोड पांच हाइवा को पकड़ा. साथ ही पांचों हाइवा के चालक को भी ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है. पांचों हाइवा में 20-20 टन कोयला लोड है. इस संबंध में एसडीपीओ अजीत कुमार ने बताया क‍ि एसपी अंजनी अंजन को गुप्‍त सूचना म‍िली थी क‍ि अवैध कोयला लदा हाइवा बालूमाथ की ओर से निकलने वाला है. एसपी ने सूचना को गंभीरता से ल‍िया. एसडीपीओ अजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक शशिरंजन तथा थाना प्रभारी प्रशांत सिन्हा के साथ अलग-अलग टीम बनाई गई. अमरवाडीह पिकेट प्रभारी प्रेम कुमार और तेतरियाखाड़ पिकेट प्रभारी नीतीश कुमार ने वाहन चेकिंग अभियान शुरू क‍िया. इसी दौरान जर्री मोड़ के पास अवैध कोयला लोड तीन हाइवा को पकड़ा गया.जिसमें ओडी-14 एस-5589, डब्ल्यूबी-59-बी-4228, जेएच-04-टी-2862 हाइवा शाम‍िल है. सभी में लगभग 20 टन अवैध कोयला लोड है. हाइवा के साथ पुल‍िस ने तीनों के चालकों को भी ग‍िरफ्तार कर ल‍िया. वहीं दूसरी टीम ने नगड़ा ओवरब्रिज के समीप गोपाली ढाबा के पास दो हाइवा को पकड़ा. दोनों हाइवा चालकों को भी गिरफ्तार कर ल‍िया गया. पकड़े गए हाइवा में जेएच-01-डीभी 1268 और जेएच-04-आर-6852 शाम‍िल है. दोनों में बीस-बीस टन अवैध कोयला लोड है. इसे भी पढ़ें : नहीं">https://lagatar.in/health-departments-problems-are-not-reducing-chos-across-the-state-surrounded-the-campaign-directors-office/">नहीं

कम हो रही है स्वास्थ विभाग की मुश्किलें… राज्यभर के सीएचओ ने घेरा अभियान निदेशक कार्यालय

कोयला तस्‍कर बख्‍शे नहीं जाएंगे : एसडीपीओ

इस संबंध में एसडीपीओ अजीत कुमार ने बताया क‍ि इस तरह की छापामारी अभियान निरंतर जारी रहेगा. कोयला तस्करी करने वालों को किसी भी कीमत नहीं बख्शा जाएगा. चाहे वह कितनी भी पहुंच वाले हो. बालूमाथ थाना क्षेत्र से एक भी ढेला की तस्करी नहीं होने दी जाएगी.

इनकी हुई ग‍िरफ्तारी

गिरफ्तार अभियुक्तों में निरंजन कुमार, पिता- लक्ष्मण राम, ग्राम नंदगांव सुभावल थाना चैनपुर जिला कैमूर बिहार, जगरनाथ कुमार यादव, पिता- प्रदुम यादव, ग्राम जीपुआ बालूमाथ, नीरज कुमार महतो, पिता-अशोक महतो, ग्राम व थाना सिमरिया चतरा है. बालूमाथ थाना में अलग-अलग दो प्राथमिकी दर्ज की गई है. बालूमाथ थाना कांड संख्या 22/23 379 /414 तथा माइंस एक्ट की कई धराएं लगाई गई है. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कंप मचा है. इस छापामारी में एसडीपीओ अजीत कुमार, पुनि शशिरंजन कुमार, प्रशांत सिन्हा, पुअनि प्रेम कुमार निषाद, पुअनि नीतीश कुमार, सअनि मोख्तार अंसारी सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. इसे भी पढ़ें : मनी">https://lagatar.in/money-laundering-case-charges-framed-against-pankaj-mishra-and-bachchu-yadav/">मनी

लॉन्‍ड्रिंग मामला : पंकज मिश्रा और बच्चू यादव के खि‍लाफ आरोप गठित
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp