कम हो रही है स्वास्थ विभाग की मुश्किलें… राज्यभर के सीएचओ ने घेरा अभियान निदेशक कार्यालय
कोयला तस्कर बख्शे नहीं जाएंगे : एसडीपीओ
इस संबंध में एसडीपीओ अजीत कुमार ने बताया कि इस तरह की छापामारी अभियान निरंतर जारी रहेगा. कोयला तस्करी करने वालों को किसी भी कीमत नहीं बख्शा जाएगा. चाहे वह कितनी भी पहुंच वाले हो. बालूमाथ थाना क्षेत्र से एक भी ढेला की तस्करी नहीं होने दी जाएगी.इनकी हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार अभियुक्तों में निरंजन कुमार, पिता- लक्ष्मण राम, ग्राम नंदगांव सुभावल थाना चैनपुर जिला कैमूर बिहार, जगरनाथ कुमार यादव, पिता- प्रदुम यादव, ग्राम जीपुआ बालूमाथ, नीरज कुमार महतो, पिता-अशोक महतो, ग्राम व थाना सिमरिया चतरा है. बालूमाथ थाना में अलग-अलग दो प्राथमिकी दर्ज की गई है. बालूमाथ थाना कांड संख्या 22/23 379 /414 तथा माइंस एक्ट की कई धराएं लगाई गई है. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कंप मचा है. इस छापामारी में एसडीपीओ अजीत कुमार, पुनि शशिरंजन कुमार, प्रशांत सिन्हा, पुअनि प्रेम कुमार निषाद, पुअनि नीतीश कुमार, सअनि मोख्तार अंसारी सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. इसे भी पढ़ें : मनी">https://lagatar.in/money-laundering-case-charges-framed-against-pankaj-mishra-and-bachchu-yadav/">मनीलॉन्ड्रिंग मामला : पंकज मिश्रा और बच्चू यादव के खिलाफ आरोप गठित [wpse_comments_template]