Search

चतरा में कोयला माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 100 टन कोयला जब्त

Chatra : पिपरवार थाना क्षेत्र के सुरैया जंगल में कोयला माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. चतरा डीसी अबू इमरान और एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस की टीम और सीआईएसएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए करीब 100 टन अवैध कोयला जब्त किया है. यह कोयला तस्करी के लिए जमा किया गया था. इसके अलावा टीम ने पंपसेट, तार और दो ट्रैक्टर भी जब्त किया है. इस मामले में एफआईआर दर्ज किया जाएगा. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/02rc_m_210_02012023_1.jpg"

alt="" width="1280" height="960" />

वन विभाग पर उठे रहे सवाल 

इस पूरे मामले में वन विभाग की भूमिका को लेकर सवाल उठ रहा है. बताया जा रहा है विभाग के पदाधिकारियों को पूर्व में ही इसकी जानकारी थी. पर विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की. ऐसे में वन विभाग के अफसरों के कोयला तस्करों के साथ मिले होने की आशंका जताई जा रही है. यही कारण है कि कोयला तस्कर घने जंगलों में कोयला भंडारण कर आराम से तस्करी कर रहे हैं. इस मामले में सिमरिया एसडीओ ने बताया कि छापेमारी सोमवार को भी जारी थी, साउथ डीएफओ को इसकी सूचना दी गई, लेकिन वे आए नहीं, उन्होंने दो -तीन वनरक्षी को मौके पर भेजा था. इसे भी पढ़ें – खादी">https://lagatar.in/national-khadi-and-saras-festival-one-crore-profit-in-6-days-besra/">खादी

मेले में 6 दिन में एक करोड़ का मुनाफा : बेसरा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp