Search

ED की बड़ी कार्रवाई, सहारनपुर में पूर्व MLC मोहम्मद इकबाल की 4440 करोड़ की ग्लोकल यूनिवर्सिटी जब्त

 LuckNow : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में ED ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रवर्तन निदेशालय (ED ) ने मिर्जापुर थाना क्षेत्र स्थित ग्लोकल यूनिवर्सिटी (Glocal University)  पर  कार्रवाई की है.  यह यूनिवर्सिटी 121 एकड़ में है, इसके जमीन और भवन की कीमत 4440 करोड़ रुपये  बताई गयी है. यूनिवर्सिटी अब्दुल वाहिद एजुकेशनल व चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम पर है. खबरों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध खनन केस के मामले में इसे कुर्क किया है.                              ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

       नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 मोहम्मद इकबाल उर्फ हाजी इकबाल पर अवैध खनन का केस चल रहा है

ED ने अपने ट्विटर हैंडल पर जो लिखा, उसके अनुसार यह ट्रस्ट पूर्व MLC मोहम्मद इकबाल व उनके परिवार के द्वारा कंट्रोल व मैनेज किया जाता है.   जानकारी के अनुसार  पूर्व MLC मोहम्मद इकबाल उर्फ हाजी इकबाल पर अवैध खनन का केस चल रहा हैं. इस मामले में मोहम्मद इकबाल फरार है. उसके बेटे जेल में हैं. वर्तमान में मोहम्मद इकबाल कहां है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है.  कहा जा रहा है कि वह विदेश भाग गया है. ED  द्वारा मोहम्मद इकबाल की जमीन और मकान कुर्क की जा चुकी है. खबरों के अनुसार मोहम्मद इकबाल की ग्लोकल यूनिवर्सिटी की 4440 करोड़ की बिल्डिंग अटैच कर दी गयी है. जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने कहा  कि मुख्यमंत्री के सख्त आदेश हैं कि  आपराधिक किस्म के लोग जिन्होंने गुंडागर्दी कर किसी भी प्रकार की संपत्ति अर्जित की है, उस पर कार्रवाई की जानी चाहिए.

जिलाधिकारी कहा, हाजी इकबाल उत्तर प्रदेश के माफियाओं की श्रेणी में आता है

 जिलाधिकारी कहा कि हाजी इकबाल उत्तर प्रदेश के माफियाओं की श्रेणी में आता है.  उस पर पुराने गैंगस्टर के मामले सहित अन्य मामलों से संबंधित रिपोर्ट न्यायालयों को भेजी जा चुकी है.इस क्रम में  506 करोड़ की संपत्ति न्यायालय के अंतर्गत भेजी गयी है, जिलाधिकारी ने ग्लोकल यूनिवर्सिटी पर की गयी कार्रवाई को लेकर कहा कि विद्यालय के छात्रों को लेकर जो भी निर्देश सरकार से निर्देश प्राप्त होंगे, उस पर अमल किया जायेगा. विद्यार्थियों को किसी प्रकार परेशान होने की आवश्यकता नहीं है.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp