Search

पटना ट्रैफिक पुलिस में बड़ी कार्रवाई : ड्यूटी में लापरवाही के चलते 24 कर्मी सस्पेंड

Patna :  राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं और अब इसी व्यवस्था में तैनात 24 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. ड्यूटी में लापरवाही और हाजिरी नियमों की अनदेखी के चलते 19 महिला और 5 पुरुष पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.   सभी कर्मी पटना एयरपोर्ट, सचिवालय समेत अन्य प्रमुख और व्यस्त क्षेत्रों में तैनात थे. आरोप है कि ये पुलिसकर्मी तय समय पर ड्यूटी पर नहीं पहुंचते थे और हाजिरी दर्ज करने में भी देरी करते थे. जांच में यह बातें प्रमाणित होने पर तुरंत निलंबन का आदेश जारी किया गया.

 

दो पाली में होती है पुलिसकर्मियों की ड्यूटी

पटना ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी दो पालियों में बांटी जाती है. पहली सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक. नियम के तहत प्रत्येक कर्मी को ड्यूटी शुरू करने और खत्म करने से पहले अपनी हाजिरी नजदीकी थाना या ट्रैफिक चौकी में दर्ज करानी होती है. लेकिन हाल के दिनों में इस नियम का पालन नहीं किया जा रहा था. पुलिस अधीक्षक (यातायात) ने बार-बार चेतावनी दी. इसके बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद यह कड़ा कदम उठाया गया है.

 

ड्यूटी के बाद हाजिरी दर्ज करना अतिरिक्त बोझ : पुलिसकर्मी 

कुछ पुलिसकर्मियों ने नियमों को लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है. उनका कहना है कि लंबे समय तक ड्यूटी करने के बाद हाजिरी दर्ज करना अतिरिक्त बोझ बन गया है. हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि ड्यूटी की गंभीरता को समझते हुए नियमों का पालन अनिवार्य है.

 

लापरवाही और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति : डीजीपी

पुलिस मुख्यालय का कहना है कि यह कदम जवाबदेही बढ़ाने और जनता में विश्वास कायम करने के उद्देश्य से उठाया गया है. डीजीपी विनय कुमार पहले ही लापरवाही और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का संकेत दे चुके हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि इस कार्रवाई से ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली में कितना सुधार आता है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp