Ranchi: कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब एक हजार किलो गांजा बरामद किया है. यह गांजे की खेप जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर में पकड़ी गई है. इस दौरान कस्टम विभाग ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. बरामद किए गए गांजा की कीमत करीब डेढ़ करोड़ बताई जा रही है. झारखंड में ये गांजा के खिलाफ अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
कस्टम विभाग को गुप्त सूचना मिली थी की गांजा की बड़ी खेप उड़ीसा के संबलपुर से बिहार के मोहनिया जा रही है. मिली सूचना के आधार पर कस्टम अधीक्षक संचित प्रसाद के नेतृत्व टीम ने कार्रवाई की. इस दौरान ट्रक के अंदर भूंसे में छुपाकर ले जा रहे गांजे को बरामद किया गया.
इसे भी पढ़ें- पुलवामा आतंकवादी हमला प्रशासनिक विफलता, खुफिया नाकामी का परिणाम, श्वेत पत्र जारी करे केंद्र सरकार : कांग्रेस
[wpse_comments_template]