Search

विधायक अंबा प्रसाद का बड़ा आरोप : बानादाग में मेरी गाड़ी को चार हाईवा वालों ने घेरा, मंशा सही नहीं थी, करूंगी केस

Hazaribagh: हजारीबाग के बानादाग रेलवे साइडिंग का विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इस मामले को लेकर शनिवार को बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद बांका गांव पहुंची और हालात का जायजा लिया. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=me-BuCOrdkA

ग्रामीणों के लिए कुछ भी करने को तैयार रहेंगे

विधायक ने कहा कि वह उनकी हक की लड़ाई में हमेशा साथ हैं. जब भी जरूरत पड़ेगी वह ग्रामीणों के लिए कुछ भी करने को तैयार रहेंगे. कहा कि इस मामले को सत्र के दौरान तो उठाएंगे ही साथ ही साथ अन्य समितियों के माध्यम से भी यहां की समस्या को उठाया जाएगा. अंबा प्रसाद ने कहा कि बानादाग आने के दौरान मेरी गाड़ी को चार हाईवा वालों ने घेर लिया. मंशा सही नहीं थी. अंगरक्षक बोला बाहर निकलने तक की जगह नहीं थी. जानबूझकर ऐसा किया गया. कहा अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराऊंगी. इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/pm-modi-may-visit-america-by-the-end-of-this-month-possible-date-23-24-september/">प्रधानमंत्री

मोदी इस माह के अंत में अमेरिका जा सकते हैं, संभावित तिथि 23-24 सितंबर  
बता दें कि पिछले दिनों बानादाग रेलवे साइडिंग में हुए मारपीट मामले को लेकर कई जगहों पर पुतला दहन किया गया था. मारपीट के पीछे सदर विधायक मनीष जायसवाल का नाम बताया जा रहा था. इसी के खिलाफ उनका पुतला दहन किया गया था. दूसरी तरफ इस पूरे घटनाक्रम को राजनीतिकरण कह विधायक के समर्थन में भी लोगों ने धरना दिया था. जानकारी के अनुसार कई दिनों से हजारीबाग के बानादाग रेलवे साइडिंग में प्रदूषण को लेकर ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कोल साइडिंग के कारण फसल बर्बाद हो रहा है. जमीन अब खेती करने के लायक भी नहीं रहा. उनका कहना है कि कोयले की ढुलाई की के कारण बानादाग साइडिंग इलाके में पड़ने वाले खेतों में धान की खड़ी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. इसी का रैयत विरोध कर रहे थे. इसे भी पढ़ें- टोक्यो">https://lagatar.in/tokyo-paralympics-indias-fourth-gold-shuttler-pramod-bhagat-achieved-golden-success-by-defeating-britains-daniel/">टोक्यो

पैरालिंपिक :  भारत के नाम चौथा सोना, शटलर प्रमोद भगत का धमाल, ब्रिटेन के डेनियल को हराकर हासिल की स्वर्णिम सफलता
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp