ट्रोलर्स के निशाने पर आये थे अभिताभ
सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले बिग बी की एक पोस्ट वायरल हो रही थी. पान मसाला एड को लेकर वो ट्रोलर्स के निशाने पर आये थे. दरअसल अमिताभ ने एक पोस्ट किया था. जिसमें लिखा था कि एक घड़ी खरीदकर हाथ में क्या बांध ली, वक्त पीछे ही पड़ गया मेरे’. इस पर ट्रोलर्स ने एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि प्रणाम सर, सिर्फ एक बात ही पूछनी है आपसे, ऐसी क्या जरूरत पड़ी कि आपको भी कमला पसंद पान मसाले का विज्ञापन करना पड़ा, फिर क्या फर्क है आप में और इन टटपुंजियो में. हालांकि बिग बी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की थी. इसे भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/jammu-and-kashmir-encounter-between-security-forces-and-terrorists-5-army-personnel-including-jco-martyred/">जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जेसीओ समेत सेना के 5 जवान शहीद
एनजीओ ने भी दी थी पान मसाला एड को छोड़ने की नसीहत
मालूम हो कि नेशनल एंटीटोबैको ऑर्गेनाइजेशन (एनजीओ) ने भी बिग बी से पान मसाला एड छोड़ने की अपील की थी. एनजीओ के अध्यक्ष डॉ. शेखर साल्कर ने बिग बी को एक ऑफिशियल लेटर भेजा था. एनजीओ द्वारा उनको नसीहत दी गयी है कि जल्द से जल्द इस एड को छोड़ दें.पोलियो कैंपेन के ब्रांड एंबेसेडर होकर ये एड करना सही नहीं
कई रिसर्च में ये साबित हो चुका है कि पान मसाला और तंबाकू के सेवन की लत स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है. अमिताभ बच्चन सरकार के हाई-प्रोफाइल पल्स पोलियो कैंपेन के ब्रांड एंबेसेडर हैं. ऐसे में उन्हें पान मसाला एड कैंपेन को जल्द से जल्द छोड़ देना चाहिए. अगर बिग बी एड छोड़ देंगे तो युवाओं को तंबाकू की लत से दूर रखने में काफी मदद मिलेगी. इसे भी पढ़े : Birthday">https://lagatar.in/birthday-special-big-b-accidentally-made-a-mistake-told-his-own-age-more/">BirthdaySpecial : बिग बी से हो गया गलती से मिस्टेक, अपनी ही उम्र बता दी ज्यादा [wpse_comments_template]
Leave a Comment