
पूर्व CM हेमंत सोरेन को झारखंड HC से बड़ा झटका, गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया है. हाईकोर्ट ने आज शुक्रवार को यह फैसला सुनाया है. हाईकोर्ट के इस फैसले से हेमंत सोरेन को बड़ा झटका लगा है. इससे पहले 28 फरवरी को एक्टिंग चीफ न्यायाधीश जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस नवनीत कुमार की बेंच ने हाइब्रिड मोड में सुनवाई पूरी करने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. करीब 66 दिन बाद आज शुक्रवार को कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया. हेमंत सोरेन की ओर से देश के वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल और हाईकोर्ट के अधिवक्ता पियूष चित्रेश ने बहस की थी. वहीं ED की ओर से ASGI एस वी राजू और अमित दास ने बहस की.