Search

BIG BREAKING : ईडी ऑफिस पहुंचे सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद , पूछताछ शुरू

Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद( पिंटू)  ईडी के ऑफिस पहुंचे है. जहां ईडी की टीम उनसे पूछताछ कर रही है.गौरतलब है कि ईडी ने एक अगस्त को अभिषेक प्रसाद को पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन वो उपस्थित नहीं हुए थे. ईडी ने बीते 26 जुलाई को सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को समन भेजा था. ईडी ने अभिषेक प्रसाद को एक अगस्त को उपस्थित होने को कहा था. पढ़ें - लाल">https://lagatar.in/tricolor-bike-rally-was-taken-out-from-red-fort-to-parliament-house-vice-president-flagged-off/">लाल

किले से संसद भवन तक तिरंगा बाइक रैली निकाली गयी, उपराष्ट्रपति ने दिखाई हरी झंडी
इसे भी पढ़ें - अक्टूबर">https://lagatar.in/5g-service-may-start-in-october-ambani-spent-88078-crores-in-spectrum-adani-spent-the-least-212-crores/">अक्टूबर

में शुरू हो सकती है 5G सर्विस, अंबानी ने स्पेक्ट्रम में 88,078 करोड़ किये खर्च, अडानी ने सबसे कम 212 करोड़ लगाये

सीएम के विधायक प्रतिनिधि हो चुके है गिरफ्तार

गौरतलब है कि बीते 19 जुलाई को ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ की थी. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. पंकज मिश्रा अभी ईडी की रिमांड पर हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. उल्लेखनीय है कि ईडी की टीम साहिबगंज जिले में टेंडर मैनेज कर पसंद के लोगों को ठेका दिलाने और पत्थर का अवैध उत्खनन की जांच कर रही है. ईडी की टीम साहिबगंज में खनन विभाग और वन विभाग के कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है. इसी क्रम में ईडी ने पंकज मिश्रा को बीते 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/pintu-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

30 करोड़ के एक जहाज और 45 लाख चिप्स किया था जब्त

बता दें कि ईडी ने कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में इस्तेमाल किये जाने वाली 30 करोड़ कीमत के एक जहाज को जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक जहाज का संचालन पंकज मिश्रा व उसके नजदीकी दाहू यादव के द्वारा किया जा रहा था. इसके अलावा ईडी ने 45 करोड़ के स्टोन चिप्स जब्त किया हैं. पंकज मिश्रा के करीबी कारोबारी अवैध माइंस का संचालन करते थे. इन माइंस से 37 मिलियन क्यूबिक फीट स्टोन चिप्स जब्त किया गया है. वहीं जहाज के अवैध संचालन को लेकर अलग से एफआईआर ईडी ने दर्ज कराई है. ईडी की टीम सर्च ऑपरेशन के दौरान साहिबगंज के मिर्जा चौकी थाना क्षेत्र के पकड़िया मौजा में अभिषेक प्रसाद की कंपनी मेसर्स शिवशक्ति इंटरप्राइजेज का खनन पट्टा भी देखने पहुंची थी. उनके खनन लीज का पूरा क्षेत्र 1170 डिसमिल है। उन्हें इस खदान की लीज़ 2016 में मिली थी. इसे भी पढ़ें - मानसून">https://lagatar.in/monsoon-session-mlas-sitting-on-dharna-outside-the-house-accuse-the-government-of-islamizing-the-state/">मानसून

सत्र : सदन के बाहर धरने पर बैठे विधायकों ने सरकार पर राज्य का इस्लामीकरण करने का लगाया आरोप

15 लोगों के 18 ठिकाने पर हुई थी छापेमारी

इडी ने टेंडर विवाद में दर्ज मामले में आठ जुलाई को पंकज मिश्रा सहित 15 लोगों के 18 ठिकानों पर छापा मारा. छापेमारी के दायरे में माइनिंग के व्यापार से संबंधित लोगों को शामिल किया गया था. इडी ने यह कार्रवाई बरहरवा थाने में दर्ज टेंडर मैनेज करने से संबंधित मामले में मनी लाउंड्रिंग के आरोप में की थी. इडी ने वर्ष 2020 में बरहरवा थाने में टेंडर विवाद के मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मनी लाउंड्रिंग के आरोप में वर्ष 2022 में प्राथमिकी दर्ज की थी. इसमें पंकज मिश्रा को नामजद अभियुक्त बनाया था. इसे भी पढ़ें - गुरुग्राम">https://lagatar.in/gurugram-4-laborers-killed-three-in-critical-condition-after-falling-from-17th-floor/">गुरुग्राम

: 17वीं मंजिल से गिरने से 4 मजदूर की मौत, एक की हालत गंभीर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp