BIG BREAKING : निलंबित IAS पूजा सिंघल का ठिकाना होगा होटवार जेल, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा
Ranchi : निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उन्हें ईडी कोर्ट में पेश किया गया. ED विशेष कोर्ट के न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया. पेशी के बाद कोर्ट ने इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.कोर्ट ने पूजा को आठ जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट ने ईडी को रिमांड में लेने की मंजूरी नहीं दी है. बता दें कि 20 मई को पूजा सिंघल ईडी कोर्ट में पेश हुई थी. जिस समय कोर्ट ने पूजा सिंघल की 5 दिन की रिमांड अवधि बढ़ा दी थी. ईडी ने कोर्ट में कहा था कि हर दिन बेचैनी की शिकायत करती हैं, जिससे ईडी को चिकित्सा सुविधाओं के अलावा कुछ जांच की भी व्यवस्था करनी पड़ती है, जिसमें रिमांड अवधि का वक्त खत्म होने लगता है और इसमें एक अच्छा समय नष्ट हो जाता है और पूछताछ बंद हो जाती है.

Leave a Comment