Search

BIG BREAKING : निलंबित IAS पूजा सिंघल का ठिकाना होगा होटवार जेल, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा

Ranchi : निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उन्हें ईडी कोर्ट में पेश किया गया. ED विशेष कोर्ट के न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया. पेशी के बाद कोर्ट ने इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.कोर्ट ने पूजा को आठ जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट ने ईडी को रिमांड में लेने की मंजूरी नहीं दी है. बता दें कि 20 मई को पूजा सिंघल ईडी कोर्ट में पेश हुई थी. जिस समय कोर्ट ने पूजा सिंघल की 5 दिन की रिमांड अवधि बढ़ा दी थी. ईडी ने कोर्ट में कहा था कि हर दिन बेचैनी की शिकायत करती हैं, जिससे ईडी को चिकित्सा सुविधाओं के अलावा कुछ जांच की भी व्यवस्था करनी पड़ती है, जिसमें रिमांड अवधि का वक्त खत्म होने लगता है और इसमें एक अच्छा समय नष्ट हो जाता है और पूछताछ बंद हो जाती है.

ईडी को अबतक मिल चुके हैं कई सुराग

बता दें कि झारखंड की वरीय IAS अधिकारी पूजा सिंघल को ED ने उनके रांची स्थित आवास के अलावा अस्पताल समेत 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था. पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद ED के अधिकारी लगातार उनसे पूछताछ कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, पूछताछ में एजेंसी को कई अहम जानकारी मिली है. जिसके बाद ED की कार्रवाई का दायरा बढ़ चुका है. पूजा के पति अभिषेक झा के PULSE अस्पताल के CA सुमन कुमार को भी रिमांड पर लेकर ED ने लंबी पूछताछ की है. जिसमें सीएम सुमन कुमार की ओर से कई खुलासे की बात कही गयी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp