Search

BIG BREAKING : बोकारो में बंदूक की नोक पर 40 लाख रुपये के जेवर की लूट, दो अपराधकर्मी धराये, दो की तलाश जारी

Bokaro : सिटी सेंटर सेक्टर 4  स्थित गणपति ज्वेलर्स में हुए लूट मामले में पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जानकारी के अनुसार  लुटे गए कुछ गहने भी  बरामद कर लिये गये हैं. बताया गया कि ये अपराधकर्मी  धनबाद में पकड़े गये.  इस समय वे धनबाद मधुबन थाने की गिरफ्त हैं . इस लूट की घटना में शामिल अन्य दो अपराधकर्मियों की  तलाश  में पुलिस  छापेमारी कर रही है. मालूम हो कि  बोकारो के सिटी सेन्टर सेक्टर चार स्थित गणपति ज्वेलेर्स नामक दुकान में बंदूक की नोक पर इस  लूट की घटना को अंजाम दियाा गया .  जानकारी के अनुसार दो मोटरसाइकिलों में सवार चार अपराधकर्मी आये थे और लूट की घटना को अंजाम देने के बाद फायरिंग करते हुए निकल गये. बताया गया कि अपराधकर्मी  40 लाख रुपये के जेवर लूट कर ले गये. इसे भी पढ़ें-Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-impact-administration-reached-rautdih-in-bokaro-ash-pound-case-relief-work-started/">Lagatar

Impact: बोकारो ऐश पौंड मामले में राउतडीह पहुंचा प्रशासन, राहत कार्य शुरू इस घटना के बाद जेवर दुकान के कर्मी दहशत में हैं.सूचना के बाद  मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को देखा.जिसमें अपराधकर्मी बंदूक लहराते दिखने की बात कही गयी है. दिन दहाड़े इस घटना के बाद अंतर राज्यीय सीमा को सील कर दिया गया है. साथ ही पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. बोकारो">https://lagatar.in/category/jharkhand/coal-area/bokaro/">बोकारो

की अन्य खबरों के लिये यहां  क्लिक करें [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp