Search

BIG BREAKING : एम्स जाएंगे लालू यादव,मेडिकल बोर्ड ने लिया निर्णय

Ranchi : लालू यादव इलाज के लिए एम्स जाएंगे. मेडिकल बोर्ड की बैठक से निकलने के बाद रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि लालू यादव की स्थिति खराब होती जा रही है. उनके हार्ट और किडनी पर असर हुआ है. उन्होंने कहा कि पिछली बार भी इलाज के लिए एम्स दिल्ली भेजा गया था. एक बार फिर उन्हें उच्चतर इलाज के लिए एम्स दिल्ली भेजा जाएगा. इसके लिए हमलोगों ने रिकमेंड किया है. अब जेल के अधिकारी निर्णय लेंगे कि उन्हं, कब भेजा जाएगा. वैसे हमारी सलाह है कि जितनी जल्दी उन्हें दिल्ली ले जाया जाएगा वो ठीक है. इसे भी पढ़ें - हाईकोर्ट">https://lagatar.in/hearing-in-the-larger-bench-of-the-high-court-ended-e-filing-and-drop-box-system/">हाईकोर्ट

की बृहद पीठ में सुनवाई, ख़त्म हुई इ फ़ाइलिंग और ड्रॉप बॉक्स की व्यवस्था

पूरी की जा रही कागजी प्रक्रिया- डॉ हीरेन बिरुआ

वहीं रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ हीरेन बीरुआ ने कहा कि बेहतर इलाज के उद्देश्य से लालू को एम्स रेफर किया गया है. उन्होंने कहा कि रिम्स के द्वारा सारी कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया है.

इन बीमारियों से ग्रसित हैं लालू यादव

जानाकरी के मुताबिक लालू यादव डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर, ह्रदय रोग, किडनी की बीमारी, किडनी में स्टोन, तनाव, थैलीसीमिया, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, ब्रेन से सम्बंधित बीमारी, कमज़ोर इम्युनिटी, दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत, पैर की हड्डी की समस्या, आँख में दिक्कत है. उनकी किडनी फोर्थ स्टेज यानी लास्ट स्टेज में है. इसे भी पढ़ें - शिक्षकों">https://lagatar.in/inter-district-transfer-teachers-soon-manual-being-made-jagarnath-mahato/">शिक्षकों

का अंतर-जिला ट्रांसफर जल्द, बन रही नियमावली – जगरनाथ महतो
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp