Search

BIG BREAKING : नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने का मांगा समय, JDU की बैठक में लिया गया फैसला

Patna : बिहार की राजनीति गलियारों से बड़ी खबर आ रही है कि जेडीयू ने बीजेपी से अलग होने का फैसला ले लिया है. यह फैसला जेडीयू के बैठक में लिया गया.  जिससे लेकर सीएम नीतीश कुमार आज राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. सीएम ने 12 और 1 बजे के बीच का समय मांगा है. नीतीश कुमार 7 सर्कुलर स्थित आवास से निकलकर एक अने मार्ग मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. जेडीयू के कई सांसद, विधायक और मंत्री भी एक अने पहुंच हुए है. पढ़ें - जानें">https://lagatar.in/know-on-which-day-to-celebrate-rakshabandhanon-august-11-the-shadow-of-bhadra-will-remain-for-the-whole-day/">जानें

किस दिन मनाये रक्षाबंधन, 11 अगस्त को पूरे दिन रहेगा भद्रा का साया
इसे भी पढ़ें - रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-ccl-worker-shot-dead-police-engaged-in-investigation/">रामगढ़

: सीसीएलकर्मी की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

महागठबंधन के सीएम होंगे नीतीश कुमार 

कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनना तय हो गयी है. इस महागठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि सब कुछ तय हो गया है. तेजस्वी यादव की भूमिका तय होगी. उन्‍होंने आगे कहा कि बिहार से हमेशा बदलाव की शुरुआत हुई है. इसे भी पढ़ें - नालंदा">https://lagatar.in/nalanda-social-democratic-party-of-india-flag-hoisted-in-government-schools-photo-of-children-saluting-goes-viral/">नालंदा

: सरकारी स्कूलों में फहराया गया सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया का झंडा, बच्चों की सलामी देते फोटो वायरल

नीतीश की अध्यक्षता में हो रही जेडीयू की बैठक 

जेडीयू की बैठक सीएम आवास में हो रही है. जिसमें जेडीयू के विधायक और सांसद मौजूद है. जेडीयू के विधायकों की बैठक आरसीपी सिंह के पार्टी से बाहर निकलने के नतीजों पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई है. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार खुद इस बैठक की अध्‍यक्षता कर रहे हैं. बिहार की राजनीति के लिहाज से इसे काफी महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें - सुबह-सुबह">https://lagatar.in/google-went-down-early-in-the-morning-users-upset-flood-of-memes-on-twitter/">सुबह-सुबह

गूगल हो गया डाउन, यूजर्स परेशान, Twitter पर Memes की बाढ़ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp