Search

BIG BREAKING : पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का किया ऐलान, कहा- आंदोलनरत किसान अपने घर लौटें

Lagatar Desk पीएम मोदी ने आज राष्ट्र के नाम संबोधिन करते हुए एक बड़ा फैसला लिया हैं. पीएम मोदी ने केंद्र सरकार द्वारा लायी तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया हैं. साथ ही लंबे समय से आंदोलन कर रहे किसानों को अपने घर वापस लौटने की भी सलाह दी है. इसे भी पढ़ें - अराध्या">https://lagatar.in/aaradhya-is-about-to-get-the-company-aishwarya-rai-is-going-to-become-a-mother-for-the-second-time/">अराध्या

को मिलने वाली है कंपनी, दूसरी बार मां बनने वाली हैं ऐश्वर्या राय!

किसानों के कल्याण के लिए कानून लाये गये थे 

पीएम मोदी ने कहा कि कृषि और किसानों की आर्थिक स्थिती में सुधार के लिए तीनों कानून लाये गये थे. जिससे छोटे किसानों को ताकत मिले. जब ये कानून लाये गये थे, तो संसद में चर्चा हुई. देश के किसानों, संगठनों ने इसका स्वागत किया, समर्थन किया था.पीएम ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए, कृषि के हित के लिए, नेक नियत से ये कानून लेकर आयी थी. लेकिन हम पूर्ण रुप से किसानों को समझा नहीं सके. किसानों का एक समूह इसका विरोध कर रहा था. हमने किसानों से बात करने का भी प्रयास किया. इसे भी पढ़ें -मधुबनी">https://lagatar.in/madhubani-judge-attack-case-high-court-issues-notice-to-chief-secretary-and-dgp-orders-to-appear-in-next-hearing/">मधुबनी

जज हमला मामला : हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव और डीजीपी को जारी किया नोटिस, अगली सुनवाई में हाजिर होने का दिया आदेश

पीएम ने किसानों से घर लौटने की अपील की 

पीएम मोदी ने कहा कि हमने कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया. पीएम ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि आंदोलन कर रहे किसानों से अपील करता हूं कि आप अपने अपने घर लौटें, खेत में लौटें, परिवार के बीच लौटें, एक नई शुरुआत करते हैं.

पीएम ने कहा - किसानों की चुनौतियों को काफी करीबी से देखा हूं

पीएम ने कहा कि उन्होने किसानों की चुनौतियों को काफी करीबी से देखा है. जब मुझे पहली बार 2014 में प्रधानसेवक के रूप में सेवा का अवसर मिला, तो हमने कृषि विकास, किसान कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी. हमारी सरकार ने किसानों की परेशानियों को दूर करने के लिए बीज, बीमा, बाजार और बचत जैसे काम किये. इसे भी पढ़ें -पेटीएम">https://lagatar.in/38000-crore-loss-to-investors-due-to-poor-listing-of-paytm-market-cap-reduced-to-1-point-01-lakh-crore/">पेटीएम

की खराब लिस्टिंग से निवेशकों को 38000 करोड़ का नुकसान, घटकर 1.01 लाख करोड़ हुआ मार्केट कैप

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp