Search

BIG BREAKING : पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश को ED ने लिया 6 दिनों की रिमांड पर, ED कोर्ट ने दी मंजूरी

Ranchi : पावर ब्रोकर के नाम से जाना जाने वाला प्रेम प्रकाश से ED अब रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार करने के बाद ED की टीम ने उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया. इस दौरान ED की ओर से प्रेम प्रकाश को 14 दिनों की रिमांड पर लेने का आवेदन दिया गया. लेकिन कोर्ट ने सिर्फ छह दिनों के रिमांड की ही मंजूरी दी है. अब ED छह दिनों तक प्रेम प्रकाश से पूछताछ करेगी. प्रेम प्रकाश को कड़ी सुरक्षा के बीच ED की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया. इसे भी पढ़ें -नितिन">https://lagatar.in/nitin-gadkari-warned-against-distorting-his-statements-indicated-legal-action-by-tweeting/">नितिन

गडकरी ने ट्वीट कर उनके बयानों को तोड़ मरोड़कर प्रचारित करने पर चेताया, कानूनी कार्रवाई के संकेत दिये

मनी लॉन्ड्रिंग के तहत ईडी ने की थी छापेमारी

इससे पहले झारखंड के राजनेता और अफसरों करीबी प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर बुधवार देर रात तक ईडी की टीम ने छापेमारी की. जिसके बाद ईडी ने प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया. ईडी की टीम ने बुधवार की रात 12 बजे तक छापेमारी की. गौरतलब है कि बुधवार सुबह 7 बजे से ही ईडी प्रेम प्रकाश के 17 ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. इस दौरान ईडी ने प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित शैलोदय आवास से दो एके-47 बरामद किया है. इस मामले में रांची जिला बल के दो आरक्षी को निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि अवैध खनन और मनरेगा घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत अनुसंधान के दौरान प्रेम प्रकाश का नाम सामने आया था. इसके बाद ईडी ने लंबे समय तक प्रेम प्रकाश से पूछताछ भी की थी और पूर्व में बीते 25 मई उनसे जुड़े लगभग दर्जनभर ठिकानों पर छापेमारी भी की थी. तब ईडी को विदेशी नस्ल का कछुआ और करोड़ों के लेनदेन संबंधित दस्तावेज भी हाथ लगे थे. पूर्व में मिले इनपुट के आधार पर ईडी ने उनके चल अचल संपत्ति को भी खंगाला था. प्रेम प्रकाश पर राजनेताओं व अफसरों की मिलीभगत से ट्रांसफर पोस्टिंग कराने से लेकर ठेका पट्टा दिलाने तक में भूमिका पर भी ईडी ने जांच की है. इसे भी पढ़ें - BIG">https://lagatar.in/big-breaking-order-of-single-bench-and-double-bench-of-high-court-canceled-from-supreme-court-relief-to-326-officers-big-blow-to-60/">BIG

BREAKING:सुप्रीम कोर्ट से हाईकोर्ट के सिंगल बेंच और डबल बेंच का आदेश निरस्त, 326 अधिकारियों को राहत, 60 को बड़ा झटका
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp