Hazaribagh : हजारीबाग बड़कागांव थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है. ईद मिलादुन्नबी के मौके पर बड़कागांव प्रखंड के सिरमा पंचायत के छवनीया पगार गांव में जुलूस निकाला गया था. जुलूस जैसे ही पुल के समीप पहुंचा, ट्रैक्टर में बंधा डीजे साउंड बॉक्स और ट्रैक्टर बिजली के 11 हजार वोल्ट तार की जद में आ गया. ट्रैक्टर में 12 से ज्यादा लोग सवार थे. जो बुरी तरह झुलस गए. वहीं एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में झुलसे 5 की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हे हजारीबाग सदर अस्पताल से रांची के रिम्स रेफर किया गया है. अन्य बचे झुलसे लोगों का इलाज हजारीबाग सदर अस्पताल में ही चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही बड़कगाव विधायक अंबा प्रसाद सदर अस्पताल पहुंची और झुलसे लोगों को इलाज के लिए हर सुविधा मुहैया कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बिजली का 11 हजार वोल्ट का तार नीचे झूल रहा था, जिसकी जद में ट्रैक्टर आया और ये दुखद घटना घटी. इस बारे में विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि इस घटना की जांच करायी जाएगी.
इसे भी पढ़ें – एनआईए का खुलासा: माओवाद को बढ़ाने और संगठन में भर्ती करने में शामिल था विजय आर्य
घटना में लगभग 12 लोगों के झुलसने की बात कही जा रही है. समाचार लिखे जाने तक 5 लोगों को इलाज के लिए रिम्स लाया गया है. जबकि हादसे में गंभीर दो लोगों को रिम्स लाने की सूचना है. सभी का इलाज रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर एंड सेंट्रल इमरजेंसी में चल रहा है.
ये लोग हैं हताहत
घटना के बाद हजारीबाग के बड़कागंव से सरफराज अहमद 17 साल, मोहम्मद इश्तेख़्सर 32 साल, मोहम्मद सुलतान 45 साल, रवि कुमार 25 साल, उबैदुल्लाह 40 साल के अलावा दो अन्य को भी रिम्स लाने की सूचना है.
इसे भी पढ़ें – ‘न्यूज रूम में न्यूज मेकर’ कार्यक्रम 10 अक्टूबर से, विधायक सरयू राय से करें सवाल