Search

बिग बी के सरकारी बॉडीगार्ड ने डॉक्टर-इंजीनियर से भी ज्यादा की कमाई , सुनेंगे तो रह जायेंगे दंग

LagatarDesk :  बॉलीवुड के सेलेब्स की फैन फॉलोइंग की लिस्ट काफी लंबी है. जब भी वे बाहर जाते हैं, फैंस उन्हें घेर लेते हैं. अपकी सुरक्षा के लिए वे बॉडीगार्ड रखते हैं. आपको बता दें कि जिस तरह सेलेब्स फेमस है, उसी तरह उनके बॉडीगार्ड भी काफी फेमस रहते हैं. सलमान खान, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण जैसे कई सेलेब्स के बॉडीगार्ड की चर्चा तो आप पहले ही सुन चुके हैं. लेकिन क्या आप अमिताभ बच्चन के बॉडीगार्ड जितेंद्र शिंदे के बारे में जानते हैं.

सालाना 1.5 करोड़ करोड़ कमाते थे जितेंद्र

दरअसल बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को सरकार की तरफ से एक्स कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली  है. जितेंद्र शिंदे 2015 से अमिताभ बच्चन सरकारी बॉडीगार्ड है. अमिताभ बच्चन के बॉडीगार्ड जितेंद्र शिंदे भी हाल ही में अपनी सैलरी को लेकर खबरों में आये थे. रिपोर्ट्स की माने तो उनकी सालाना सैलरी 1.5 करोड़ थी. मुंबई पुलिस के मुताबिक, किसी भी पुलिस की एक स्थान पर पोस्टिंग पांच साल से ज्यादा नहीं हो सकती है. लेकिन जितेंद्र अमिताभ बच्चन के साथ 2015 से नजर आ रहे हैं. इसे भी पढ़े : जुबली">https://lagatar.in/politics-heats-up-over-opening-of-jubilee-park-gate-and-road-jhamumo-meets-dc-to-open-demand-way/142930/">जुबली

पार्क गेट और रोड खोलने पर राजनीति गर्म, झामुमो ने डीसी से मिलकर की मांग-रास्ता खोलें

जितेंद्र के खिलाफ जांच शुरू

इस खबर के बाद जितेंद्र का ट्रांसफर कर दिया गया है. फिलहाल उन्हें साउथ मुंबई के पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर किया गया है. इस मामले में डिपार्टमेंटल इंक्वारी भी शुरू कर दी गयी है कि शिंदे की कमाई कहां से हो रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो शिंदे की अपनी सिक्योरिटी एजेंसी भी है. सिंदे कई सेलेब्स को बॉडीगार्ड दिलवाते हैं.

अमिताभ के बॉडीगार्ड ने इस बात से किया इनकार

शिंदे ने बताया है कि उनकी पत्नी सिक्योरिटी एजेंसी चलाती हैं. बिजनेस उन्हीं के नाम पर है. शिंदे ने इस मामले में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि उन्हें अमिताभ बच्चन 1.5 करोड़ नहीं देते हैं. इसे भी पढ़े : पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistans-nuclear-weapons-are-suspected-to-be-in-hands-of-taliban-trump-said-if-i-were-president-attack-would-never-have-happened/142902/">पाकिस्तान

के परमाणु हथियार तालिबान के हाथ लगने का अंदेशा, ट्रंप ने कहा, अगर मैं  राष्ट्रपति होता तो हमला कभी नहीं होता [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp