Search

बिग बी का प्यार भरा पोस्ट, लिखा-तुम्हारी तारीफ करने से कोई रोक नहीं सकता...

Lagatar Desk :  अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल पोस्ट में बिग बी ने लिखा कि हां, हां, हां! तुम मेरा बेटा हो और मुझे तुम्हारी तारीफ करने से कोई रोक नहीं सकता. 

 

दरअसल, अमिताभ बच्चन ने यह पोस्ट अपने बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन को लेकर लिखा है. बिग बी ने तीन फिल्मों में अभिषेक की एक्टिंग की तारीफ करते हुए कहा कि एक साल के भीतर तीन फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाना सचमुच बड़ी बात है. 

 

अमिताभ बच्चन ने पोस्ट में लिखा है कि एक साल में तीन फिल्में (I Want to Talk ; Houseful 5 , Kaalidhar Lapata) बनायीं. तीनों में अलग-अलग भूमिकाएं और ऐसा प्रदर्शन जो सब से अलग, किरदार.  कहीं भी नहीं लगा कि ये अभिषेक बच्चन है, नहीं, सब में यही लगा कि यही किरदार है. बिग बी ने आगे लिखा कि ऐसा, आज के युग में देखना, अलग बात, उसे स्वीकार करना और सक्षम निभाना, ये गुण अभिषेक तुमने दुनिया को दिखा दिया. दिल से आर्शीवाद और ढ़ेर सारा प्यार.

 

बच्चन ने आगे लिखा कि हां, हां, हां! तुम मेरा बेटा हो और मुझे तुम्हारी तारीफ करने से कोई रोक नहीं सकता. पोस्ट के अंत में लिखा कि अभी साल खत्म नहीं हुआ है, न जाने क्या-क्या गुण और दिखाओगे. बच्चन के इस बात से पता चलता है कि आज के वक्त सिनेमा में किरदार को निभाने वाले कम लोग बचे हैं और अभिषेक बच्चन उनमें से एक हैं.

Follow us on WhatsApp