Search

रांची के सरकारी स्कूलों में बड़ा बदलाव, पढ़ाई और खाना दोनों में सुधार

Ranchi :  रांची के सरकारी स्कूल अब पहले जैसे नहीं रहे. पढ़ाई से लेकर खाने तक, सब कुछ पहले से बेहतर हो रहा है. इस बदलाव के पीछे है जिले का शिक्षा विभाग, जो अब स्कूलों पर सीधी नजर रख रहा है. जिला शिक्षा अधीक्षक (DSE) बादल राज खुद हर महीने बच्चों से जनरल नॉलेज के सवाल पूछते हैं.वो अपने ऑफिस से ही वीडियो कॉल करते हैं और किसी भी स्कूल में अचानक फोन करके बच्चों से बात करते हैं. सारे सवाल उनके ऑफिस में ही तैयार होते हैं बादल राज का कहना है कि अब बच्चे आसानी से सवालों के जवाब दे देते हैं और उनकी जनरल नॉलेज भी पहले से काफी बढ़ गई है.इस पूरी मुहिम में रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री भी पूरा साथ दे रहे हैं. स्कूलों में मिलने वाले खाने की क्वालिटी भी सुधरी है और अब टीचर्स को समय पर स्कूल आना जरूरी कर दिया गया है. बच्चे क्या पढ़ रहे हैं, उसकी निगरानी भी सीधा DSE ऑफिस से हो रही है. RTE के तहत कल से एडमिशन शुरू, लाइव दिखेगी लॉटरी : इसके अलावा, RTE (निःशुल्क शिक्षा कानून) के तहत एडमिशन की प्रक्रिया कल से शुरू हो रही है सबसे पहले लॉटरी निकाली जाएगी, जिसे लाइव यूट्यूब पर दिखाया जाएगा.लॉटरी में 5 अभिभावक प्रतिनिधि, अधिकारी और मीडिया वाले भी रहेंगे, ताकि सब कुछ पारदर्शी तरीके से हो  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp