Patna : विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह से जुट गए हैं. इसके तहत वे विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनावी रणनीतियों पर चर्चा कर रहे हैं. बुधवार को उन्होंने मसौढ़ी का दौरा किया और यहां अपने समर्थकों से मुलाकात की. मुकेश सहनी ने दावा किया कि अगली सरकार में वे डिप्टी सीएम बनेंगे.
सरकार बनेगी तो समाज के मुद्दों का करेंगे समाधान
मुकेश सहनी ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, इस बार अपनी ही सरकार बनेगी और मैं बिहार का अगला डिप्टी सीएम बनूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि जब उनकी पार्टी की सरकार बनेगी, तो वे समाज के मुद्दों का समाधान करेंगे.
दलितों और अतिपिछड़ों को अपमानित कर सत्ता में आयी भाजपा
सहनी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने हमेशा दलितों और अतिपिछड़ों को अपमानित करके सत्ता में आने की कोशिश की है, लेकिन अब मल्लाह समाज इसका करारा जवाब देगा. उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को मल्लाहों की ताकत का अहसास होगा.
मुकेश सहनी ने आरजेडी के साथ मिलकर लड़ा था 2024 का लोकसभा चुनाव
बता दें कि मुकेश सहनी फिलहाल महागठबंधन में हैं. उन्होंने 2024 का लोकसभा चुनाव आरजेडी के साथ मिलकर लड़ा था. उनकी पार्टी की ओर से तीन उम्मीदवार मैदान में उतरे थे, जिसमें से एक भी सीट पर उन्हें सफलता नहीं मिली.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3