alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें- CM">https://lagatar.in/case-registered-on-50-unknowns-including-72-nominated-for-stopping-cms-carcade/15880/">CM
के कारकेड को रोकने के मामले में 72 नामजद समेत 50 अज्ञात पर केस दर्ज
5 सदस्यीय टीम ने प्रभावित क्षेत्र का लिया था जायजा
हजारीबाग के जिलाधिकारी आदित्य कुमार आनंद के साथ टीम ने प्रदूषण की क्या स्थिति है. इसका जायजा कोयला साइडिंग के आसपास के कृषि क्षेत्र और आबादी क्षेत्र में जाकर की थी. गांववाले जिस बात पर विरोध जता रहे थे उनमें प्रमुख था प्रदूषण. विभाग के अनुसार ऐसे रेलवे साइडिंग राष्ट्रीय राजमार्गों से और सघन आबादी क्षेत्र से दूर होने चाहिए, लेकिन यहां इन मामलों का खुला उल्लंघन हो रहा था. निरीक्षण करने आई टीम के रिपोर्ट के बाद NGT कोर्ट ने जब यह आदेश दिया कि कन्वेयर बेल्ट से 3 महीने के अंदर ढुलाई सुनिश्चित हो, तो यह आदेश एक नजीर बन गया.alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें- रांची:">https://lagatar.in/ranchi-high-court-starts-preparation-for-physical-court/15873/">रांची:
हाईकोर्ट ने शुरू की फिजिकल कोर्ट की तैयारी
आदेश के बाद खुश हैं आस पास के लोग
इस आदेश के बाद आसपास के लोग खुश हैं. क्योंकि इन क्षेत्रों से पहले रोज 5 से 10 हज़ार कोयले की गाड़ियां गुजर रही थीं. जिससे यह पूरा इलाका भयानक प्रदूषण की चपेट में था. इस आदेश के बाद कन्वेयर बेल्ट से ढुलाई होने के कारण ट्रकों से होनेवाली ढुलाई बंद हो जाएगी. जिससे प्रदूषण बहुत कम होगा. एनटीपीसी फिलहाल स्टॉक किए हुए कोयले की ढुलाई कर रहा है.alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें- तीन">https://lagatar.in/police-of-deoghar-trying-to-solve-the-mystery-of-killing-of-three-youths-fir-lodged-against-unknown-people-in-jasidih-police-station/15862/">तीन
युवकों की हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी देवघर की पुलिस, जसीडीह थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
क्या है कन्वेयर बेल्ट की स्थति ?
सूत्रों के हवाले से लगातार.इन को जानकारी लगी है, उसके अनुसार फिलहाल 3 महीने में एनटीपीसी के 2 स्ट्रीम कन्वेयर बेल्ट में से केवल एक कन्वेयर बेल्ट चालू हो सकता है. जिससे 30 से 40 फीसदी कोयले की ही ढुलाई हो सकती है. ऐसी स्थति में बाकी के उत्पादित 60 फीसदी कोयले की ढुलाई कैसे होगी. इस पर कम्पनी के अधिकारी माथापच्ची में लगे हुए हैं.alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें- रांची:">https://lagatar.in/ranchi-cm-had-given-instructions-for-the-treatment-of-three-disabled-children-of-the-same-family-by-tweeting-doctors-refused-to-treat/15864/">रांची:
सीएम ने ट्वीट कर एक ही परिवार के तीन दिव्यांग बच्चों के इलाज के लिए दिया था निर्देश, डॉक्टर्स ने इलाज करने से किया इंकार

Leave a Comment