Search

क्रूज रेव पार्टी को लेकर बड़ा खुलासा, क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े तार, मामला अंतरराष्ट्रीय हो चला

LagatarDesk :  क्रूज रेव पार्टी मामले में हर दिन बड़े खुलासे हो रहे हैं. शाहरुख खान के बेटे आर्यन की गिरफ्तारी के बाद पूरा मामला हाई-प्रोफाइल हो गया है. ड्रग्स मामला अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच चुका है. अब इसके तार क्रिप्टोकरेंसी के जुड़ रहे हैं. एनसीबी को शक है कि क्रूज पर जो ड्रग्स आया था. उसे क्रिप्टो करेंसी के जरिये खरीदा गया था. एनसीबी इस एंगल पर भी जांच कर रही है.

एनसीबी की रडार में रेव पार्टी ऑर्गनाइजर

बता दें कि एनसीबी के छापेमारी के दौरान भी क्रूज चलता रहा. जिसके बाद एनसीबी का शक गहरा हो गया है. एनसीबी की रडार पर क्रूज पार्टी कर रहे लोग और रेव पार्टी को ऑर्गनाइज करने वाले भी हैं. एनसीबी ने क्रूज में एक बार छापेमारी की. जहां उन्हें कई अहम जानकारियां मिलीं. इसे भी पढ़े : लखीमपुर">https://lagatar.in/lakhimpur-kheri-violence-priyanka-gandhi-tweeted-modi-ji-your-government-has-kept-me-in-custody-for-28-hours-without-any-fir/">लखीमपुर

खीरी हिंसा : प्रियंका गांधी के निशाने पर पीएम, ट्वीट किया, मोदी जी आपकी सरकार ने बिना किसी ऑर्डर, एफआईआर के मुझे 28 घंटे से हिरासत में रखा है

जहाज से बरामद किया गया ड्रग्स और मेफेड्रोन

एनसीबी ने क्रूज से ड्रग्स और मेफेड्रोन बरामद किये हैं. एनसीबी को पता चला है कि क्रूज में कुछ लोगों ने नशा करने के बाद हंगामा भी किया. इसकी वजह से जहाज की  खिड़कियों को तोड़ा-फोड़ा गया. एनसीबी ने क्रूज से करीब आठ लोगों को हिरासत में लिया है.

7 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में रहेंगे आर्यन

आर्यन खान को सोमवार को मुंबई के किला कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट से उन्हें राहत नहीं मिली. कोर्ट ने उनकी कस्टडी को सात अक्टूबर तक बढ़ा दिया है. एनसीबी ने आगामी 11 अक्टूबर तक उनकी कस्टडी की मांग की थी. इसे भी पढ़े : शेयर">https://lagatar.in/flat-opening-of-the-stock-market-sensex-opened-by-breaking-39-points-powergrid-top-gainer/">शेयर

बाजार की फ्लैट ओपनिंग, सेंसेक्स 39 अंक टूटकर खुला, पावरग्रिड टॉप गेनर

आर्यन के व्हाट्सएप चैट से हुए कई खुलासे

एनसीबी ने कोर्ट में कहा है कि आर्यन खान की व्हाट्सएप चैट में पैसों की लेनदेन का खुलासा भी हुआ है. चैट में सामने आया है कि उन्होंने बैंक ट्रांजैक्शन के लिए कैश की मांग की है. आर्यन खान के एनसीबी रिमांड में कहा गया है कि उनके फोन में तस्वीरों के रूप में चौंकाने वाली आपत्तिजनक चीजें मिली हैं. इसे भी पढ़े : फेसबुक">https://lagatar.in/mark-zuckerberg-suffered-huge-losses-due-to-facebook-server-shutdown-lost-600-million-in-a-few-hours/">फेसबुक

सर्वर ठप होने से मार्क जुकरबर्ग को हुआ भारी नुकसान, कुछ ही घंटों में गंवाये 600 करोड़ डॉलर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp