Search

बूढ़ा पहाड़ पर कई राज्यों के बड़े माओवादियों का जमावड़ा, नए कैडर को जोड़ने की कर रहे कोशिश

Ranchi/Garhwa: बूढ़ा पहाड़ पर कई राज्यों के बड़े माओवादियों का जमावड़ा लगा है और नए कैडर को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. गौरतलब है कि बीते दिनों 25 लाख के इनामी नक्सली मिथिलेश मेहता की गिरफ्तारी के बाद मरकस बाबा उर्फ सौरभ को बूढ़ा पहाड़ की कमान मिली है. मरकस बाबा उर्फ सौरभ भाकपा माओवादी संगठन के बिहार, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ के साथ-साथ उत्तर प्रदेश कमिटी का सदस्य है. झारखंड सरकार ने मरकस बाबा पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. मरकस मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद जिले का रहने वाला है और 2021 की शुरुआत से ही बूढ़ा पहाड़ इलाके में डेरा डाले हुए हैं. इसके साथ ही कमांडर मिथिलेश मेहता और नवीन यादव का सहयोग कर रहा था. इसे भी पढ़ें -राहुल">https://lagatar.in/mayawati-furious-over-rahul-gandhis-alliance-statement-said-the-condition-of-congress-is-like-a-giggle-cat/">राहुल

गांधी के गठबंधन वाले बयान पर भड़कीं मायावती, कहा, कांग्रेस का हाल खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसा…

आधा दर्जन के करीब नक्सली बाहर के राज्यों से पहुंचे हैं

हाल के दिनों में माओवादियों को काफी नुकसान हुआ है. जिसके बाद माओवादी बूढ़ापहाड़ पर बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में आधा दर्जन के करीब नक्सली बाहर के राज्यों से पहुंचे हैं. ये नक्सली कौन हैं, किसी के पास कोई जानकारी नहीं है. जबकि 15 से 16 लोग नए हैं. माओवादी कोयल शंख जोन जिसमें पलामू, गढ़वा, लातेहार, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा एक बार फिर से मजबूत करना चाहते हैं.

माओवादियों के कमांडरों का एक दूसरे पर भरोसा टूट गया है

मिथिलेश मेहता ने पुलिस को बताया कि बूढ़ा पहाड़ पर माओवादियों के कमांडरों का एक दूसरे पर भरोसा टूट गया है. यही वजह है कि कई नक्सली कैडर झारखंड, बिहार, उतरी छत्तीसगढ़ के यूनीफाइड कमांड के टॉप कमांडर मिथिलेश मेहता की बातों को अनसुनी कर रहे थे. इसी बात से नाराज मिथिलेश मेहता ने 27 और 28 फरवरी की रात बूढ़ा पहाड़ को छोड़ दिया. जिसे बाद में गया में गिरफ्तार कर लिया गया. इसे भी पढ़ें –रांची">https://lagatar.in/jharkhand-ranchi-woman-stabbed-to-death-in-argora-area-accused-husband-arrested/">रांची

के अरगोड़ा क्षेत्र में महिला की चाकू मारकर हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp