Search

राज्यकर्मियों के लिए बड़ी सौगात: झारखंड में शुरू होगी स्वास्थ्य बीमा योजना, CM 28 को करेंगे योजना की शुरूआत

Ranchi: झारखंड सरकार ने राज्यकर्मियों और उनके परिजनों के लिए एक बड़ी सौगात की घोषणा की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 फरवरी को राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत करेंगे. इस योजना के तहत राज्यकर्मियों और उनके परिजनों को हर साल 5 लाख रुपये का बीमा मुफ्त दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें -बजट">https://lagatar.in/budget-session-cms-target-on-opposition-bullying-will-not-work-sunset-is-over-bjps-walk-out-house-adjourned/">बजट

सत्रः CM का विपक्ष पर निशाना – दबंगई नहीं चलेगी, हो गया है सूर्यास्त, BJP का वॉक आउट, सदन स्थगित

क्या है योजना की खासियत

- राज्यकर्मियों और उनके परिजनों को हर साल 5 लाख रुपये का बीमा मुफ्त दिया जाएगा. - विशेष परिस्थिति में एयर एंबुलेस या वायुयान यात्रा की सहायता का भी प्रवधान किया गया है. - राज्यकर्मियों के अलावा विधानसभा के सदस्यों, सेवानिवृत कर्मियों, विश्वविद्यालयों में कार्यरत टीचर, निबंधित अधिवक्ताओं, सरकार के अलग-अलग बोर्ड के कर्मियों और नगर निगम के कर्मचारियों को भी योजना का लाभ मिलेगा. - कुछ गंभीर बीमारियों के लिए 10 लाख रुपये तक का भी प्रावधान किया गया है. - अत्याधिक क्रिटिकल कंडीशन में अधिक राशि खर्च होने पर वहन इसका इलाज राज्य सरकार के फंड से होगा. इसे भी पढ़ें -जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-gang-that-provided-jobs-by-pretending-to-be-a-fake-chief-engineer-of-the-army-exposed/">जमशेदपुर:

आर्मी का फर्जी चीफ इंजीनियर बनकर नौकरी दिलाने वाले गिरोह का खुलासा, 4 गिरफ्तार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp