Search

झारखंड आंदोलनकारियों को बड़ा तोहफा, सीएम ने 30वीं संपुष्ट सूची को दी मंजूरी

Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य की बागडोर संभालने के साथ एक्शन मोड में आ चुके हैं . उन्होंने गुरुवार को नई सरकार के मंत्रियों के शपथ ग्रहण के साथ  झारखंड आंदोलनकारियों को बड़ा तोहफा दिया. मुख्यमंत्री ने झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितिकरण आयोग द्वारा चिह्नित 299 आंदोलनकारियों की 30वीं संपुष्ट सूची को मंजूरी प्रदान कर दी है. इनमें 144 चिह्नित आंदोलनकारी या उनके आश्रित को 3500 रुपए, जबकि  एक आंदोलनकारी को 7 हजार रुपए मासिक पेंशन मिलेगी. वहीं, 154 आंदोलनकारियों को प्रतीक चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. इन सभी को 20 अप्रैल 2021 की तिथि से सरकार द्वारा अनुमान्य सभी सुविधाएं दी जाएंगी. यह भी पढ़ें : हजारीबाग:">https://lagatar.in/former-minister-accused-of-cheating-land-by-luring-him-with-money/">हजारीबाग:

पूर्व मंत्री पर पैसे का प्रलोभन देकर जमीन ठगने का आरोप
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp