Jamshedpur : टाटा स्टील में चल रहे लैंगिक समानता के अभियान के तहत लगातार ट्रांसजेंडरों की बहाली की जा रही है. इस कड़ी में सोमवार को 15 ट्रांसजेंडरों के टाटा स्टील द्वारा संचालित एसएनटीआई में उनकी योग्यता के अनुसार दिए जाने वाली प्रशिक्षण की शुरुआत की गई. प्रशिक्षण के पश्चात टाटा स्टील में उनको बहाल कर लिया जाएगा.
जमशेदपुर प्लांट में ट्रांसजेंडरों की यह पहली बहाली होगी
जमशेदपुर प्लांट में लैंगिक समानता के अभियान के तहत ट्रांसजेंडरों की यह पहली बहाली होगी. इससे पूर्व कलिंगानगर में 12 ट्रांसजेंडरों को क्रेन ऑपरेटर के तौर पर बहाल किया गया था. वहीं 2021 दिसंबर में टाटा स्टील के वेस्ट बोकारो डिवीजन में ऐतिहासिक पहल करते हुए 14 ट्रांसजेंडरों को खदान में हेवी अर्थ मूवर मशीन ऑपरेटर के रूप में शामिल किया गया था.
यूनियन के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दीं
इस मौके पर वीपी एचआर एम. अंतराई सान्याल ने कहा कि टाटा स्टील में लैंगिक समानता को बहाल करने के लिये लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में जमशेदपुर प्लांट में पहली बार 15 ट्रांसजेंडरों को प्रशिक्षण के पश्चात ज्वाइन कराया जाएगा. इस मौके पर उपस्थित टाटा वर्कर्स यूनियन के महामंत्री सतीश सिंह और डिप्टी प्रेसीडेंट शैलेश सिंह ने ट्रांसजेंडरों को टाटा स्टील परिवार में शामिल होने की शुभकामनाएं दीं.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर : सोनारी से वारंटी को छुड़ाने में सुखदेव कर्मकार गिरफ्तार, गया जेल