Search

भारतीय नौसेना की लंबी छलांग, पीएम मोदी ने INS सूरत, INS नीलगिरी और INS वाघशीर राष्ट्र को समर्पित किये

Mumbai : प्रधानमंत्री मोदी ने आज बुधवार को मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में नौसेना के तीन एडवांस्ड लड़ाकू जहाजों INS सूरत, INS नीलगिरी और INS वाघशीर को जलावतरण के बाद राष्ट्र को समर्पित किया. जानकारों के कहना है कि इन तीन प्रमुख नौसैनिक लड़ाकू जहाजों का शामिल होना रक्षा विनिर्माण और समुद्री सुरक्षा में वैश्विक नेता बनने के भारत के सपने को साकार करने की दिशा में ऊंची उड़ान है. इससे पहले मुंबई पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.खबर है कि महाराष्ट्र की अपनी यात्रा के क्रम में पीएम मोदी नवी मुंबई के खारघर में इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन भी करेंगे.

छत्रपति शिवाजी महाराज ने नौसेना को नया सामर्थ्य और विजन दिया था

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, आज भारत की समुद्री विरासत नेवी के गौरवशाली इतिहास और आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए भी बहुत बड़ा दिन है. छत्रपति शिवाजी महाराज ने नौसेना को नया सामर्थ्य और विजन दिया था. आज उनकी इस पावन धरती पर 21वीं सदी की नेवी को सशक्त करने की तरफ हम एक बड़ा कदम उठा रहे हैं. कहा कि पहली बार है, जब एक डिस्ट्रॉयर, एक फ्रिगेट और सबमरीन को एक साथ कमीशन किया जा रहा है. पीएम ने इस गर्व की बात करार देते हुए कहा, यह तीनों मेड इन इंडिया हैं.

 INS सूरत दुनिया के आधुनिक विध्वंसक जहाजों में शामिल है

जानकारी के अनुसार पी15बी गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर प्रोजेक्ट का यह चौथा जहाज INS सूरत दुनिया के सबसे विशाल औरआधुनिक विध्वंसक जहाजों में शामिल है. इसमें 75 फीसदी स्वदेशी उपकरण है. बताया जाता है कि यह अत्याधुनिक हथियार-सेंसर पैकेज और एडवांस नेटवर्क-केंद्रित क्षमताओं से परिपूर्ण है. बता दें कि पी17ए स्टील्थ फ्रिगेट प्रोजेक्ट का प्रथम जहाज INS नीलगिरि इंडियन नेवी के युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो ने डिजाइन किया है. इसके अलावा फ्रांस के नौसेना समूह के सहयोग से बनायी गयी पी75 स्कॉर्पीन प्रोजेक्ट की छठी और अंतिम पनडुब्बी INS वाघशीर पनडुब्बी निर्माण में भारत की बढ़ती विशेषज्ञता का प्रतिनिधित्व मानी जाती है. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp