Search

डोरंडा अर्बन हेल्थ सेंटर में बड़ी लापरवाही, सिजेरियन के बाद महिला के पेट में छोड़ दिया कपड़ा

Ranchi: डोरंडा अर्बन हेल्थ सेंटर में बड़ी लापरवाही सामने आयी है. यहां सिजेरियन डिलीवरी के दौरान एक महिला के पेट में कपड़ा छोड़ने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, 5 जुलाई को आरती वर्मा नाम की मरीज की सिजेरियन डिलीवरी डोरंडा अर्बन हेल्थ सेंटर में हुई थी. अस्पताल में पदस्थापित डॉ. चंचल ने आरती वर्मा का ऑपरेशन किया था. ऑपरेशन के बाद आरती ने बच्चे को जन्म तो दिया लेकिन डॉक्टर से लापरवाही ये हुई कि महिला के पेट में कपड़ा छोड़ दिया. प्रसव के तीन महीने बाद अब आरती की स्थिति काफी नाजुक हो गई है. कपड़ा पेट में छुटने के कारण  इंफेक्शन फैलने की बात सामने आ रही है. इसे पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/your-government-in-dhanbad-district-executes-only-32-of-the-applications-on-the-first-day-of-your-door/">धनबाद

जिले में आपकी सरकार आपके द्वार के पहले दिन सिर्फ 32% आवेदनों का निष्पादन

मामले की जानकरी मिली है, होगी जांच- सिविल सर्जन

बुधवार को आरती के पेट में ऑपरेशन के बाद कपड़ा छुटने का मामला वायरल होते रहा. जानकारी लेने पर आरती वर्मा के पति विशाल वर्मा ने इसकी पुष्टि की. आरती के पति ऑटो चलाते हैं. इनके पास इतने पैसे नहीं हैं कि दोबारा सर्जरी कराकर कपड़े को निकलवा सकें. इधर, पूरे मामले में सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि उन्हें भी मामले की जानकारी मिली है. पूरे मामले की जांच के साथ-साथ आरती के आगे के इलाज के लिए व्यवस्था की जा रही है. जिस महिला डॉक्टर ने डोरंडा सीएचसी में सिजेरियन किया था उसका तबादला हजारीबाग हो गया है. फिर भी इसमें जांच कराई जाएगी की गलती किस स्तर से हुई है. इसे भी पढ़ें-देवघर">https://lagatar.in/deoghar-agriculture-minister-badal-patralekh-started-the-government-program-at-your-door/">देवघर

: कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने की सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp