जिले में आपकी सरकार आपके द्वार के पहले दिन सिर्फ 32% आवेदनों का निष्पादन
मामले की जानकरी मिली है, होगी जांच- सिविल सर्जन
बुधवार को आरती के पेट में ऑपरेशन के बाद कपड़ा छुटने का मामला वायरल होते रहा. जानकारी लेने पर आरती वर्मा के पति विशाल वर्मा ने इसकी पुष्टि की. आरती के पति ऑटो चलाते हैं. इनके पास इतने पैसे नहीं हैं कि दोबारा सर्जरी कराकर कपड़े को निकलवा सकें. इधर, पूरे मामले में सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि उन्हें भी मामले की जानकारी मिली है. पूरे मामले की जांच के साथ-साथ आरती के आगे के इलाज के लिए व्यवस्था की जा रही है. जिस महिला डॉक्टर ने डोरंडा सीएचसी में सिजेरियन किया था उसका तबादला हजारीबाग हो गया है. फिर भी इसमें जांच कराई जाएगी की गलती किस स्तर से हुई है. इसे भी पढ़ें-देवघर">https://lagatar.in/deoghar-agriculture-minister-badal-patralekh-started-the-government-program-at-your-door/">देवघर: कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने की सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत [wpse_comments_template]

Leave a Comment