Search

बड़ी खबर : रांची से सेना का स्क्रैप लेकर जा रहे ट्रक में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

Mahuda : महुदा थाना क्षेत्र स्थित महुदा मोड़ व तैलमोचो के बीच फॉरलेन सड़क में सेना का स्क्रैप (बैटरी और ट्यूब) लेकर जा रहे ट्रक में भीषण आग लग गयी. घटना के बाद कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गयी. घटना के तुरंत बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी. ट्रक चालक ने गाड़ी खड़ा करके पहले अपने वरीय अधिकारियों को फोन पर घटना की जानकारी दी. इसके बाद दमकल और पुलिस प्रशासन को घटना के संबंध में बताया. फिर किसी तरह ट्रक को पलटी मारा और आग बुझाने में जुट गया. घटना की सूचना पाकर दमकल के दो वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुटे हैं. बताया जाता है कि सेना का कबाड़ी बैटरी और ट्यूब लेकर ट्रक रांची से पान्नागाढ जा रहा था.तभी महुदा में यह घटना घट गयी. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2024-06-19-at-9.27.29-AM.jpeg"

alt="" width="1280" height="572" /> [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp