Search

लोकसभा से आयी बड़ी खबर, ओम बिड़ला ने सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकृति दी

New Delhi : लोकसभा से आज बुधवार को बड़ी खबर आयी है.  अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कांग्रेस सदस्य गौरव गोगोई द्वारा सरकार के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को चर्चा के लिए स्वीकृति दे दी. सदन में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई द्वारा पेश इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह सभी दलों के नेताओं से बातचीत करके इस पर चर्चा की तिथि के बारे में अवगत करायेंगे. नेशनल">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">नेशनल

खबरो के लिए यहां क्लिक करें

बिरला ने कहा,  नियम 198 के तहत मंत्रिपरिषद में अविश्वास प्रस्ताव का अनुरोध प्राप्त हुआ 

लोकसभा में शून्यकाल के दौरान बिरला ने कहा, ‘मुझे सदन को सूचित करना है कि गौरव गोगोई से नियम 198 के तहत मंत्रिपरिषद में अविश्वास प्रस्ताव का अनुरोध प्राप्त हुआ है...कृपया आप (गोगोई) सदन की अनुमति प्राप्त करें. इसके बाद गोगोई ने कहा, मैं निम्नलिखित प्रस्ताव के लिए सदन की अनुमति चाहता हूं-यह सभा मंत्रिपरिषद में विश्वास का अभाव प्रकट करती है.

विपक्ष के कुछ सदस्यों ने चक दे इंडिया का नारा लगाया

लोकसभा अध्यक्ष ने इस प्रस्ताव की अनुमति देने का समर्थन करने वाले सदस्यों से अपने स्थान पर खड़े होने के लिए कहा. इस पर कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक और कई अन्य विपक्षी दलों के सदस्य खड़े हो गये. इसके बाद बिरला ने कहा, इस प्रस्ताव को अनुमति दी जाती है. मैं सभी दलों के नेताओं से चर्चा करके उचित समय पर इस प्रस्ताव पर चर्चा कराने की तिथि के बारे में आप लोगों को अवगत करा दूंगा. अविश्वास प्रस्ताव के चर्चा के लिए स्वीकार होने के बाद विपक्ष के कुछ सदस्यों ने चक दे इंडिया का नारा लगाया.

सदस्यों ने मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर भारी हंगामा किया

इससे पहले लोकसभा में आज विपक्षी दलों के सदस्यों ने मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर भारी हंगामा किया. उनकी नारेबाजी के कारण सदन की कार्यवाही शुरू होने के लगभग 15 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.

सदन ने  करगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने करगिल विजय दिवस और भारतीय जवानों के शौर्य एवं पराक्रम का उल्लेख किया.सदन ने कुछ पल मौन रखकर करगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद बिरला ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने को कहा, उसी समय कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों के सदस्य मणिपुर के मुद्दे को उठाने लगे और नारेबाजी करने लगे. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी अविश्वास प्रस्ताव का उल्लेख करते सुने गये. इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह वरिष्ठ सदस्य हैं और उन्हें मालूम होना चाहिए कि इस बारे में 12 बजे (शून्यकाल में) बात की जाती है.

विपक्षी सदस्यों ने प्रधानमंत्री सदन में आओ और वी वांट जस्टिस के नारे लगाये

सदन में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने मणिपुर के मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है. विपक्षी सदस्यों ने सदन में जवाब दो-जवाब दो... प्रधानमंत्री सदन में आओ और वी वांट जस्टिस के नारे लगाये. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों से नारेबाजी बंद कर सदन चलने देने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘क्या आप सदन नहीं चलाना चाहते? क्या आप मणिपुर पर चर्चा नहीं करना चाहते? बिरला ने कहा, सदन की मर्यादा बनाकर रखें. यह सदन चर्चा के लिए है. हंगामा नहीं थमने पर बिरला ने पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 15 मिनट पर सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

दोनों सदनों की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई है

बता दें कि कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन इंडिया के अन्य घटक दल मानसून सत्र के पहले दिन से ही मणिपुर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी से संसद में वक्तव्य देने और चर्चा कराये जाने की मांग कर रहे हैं. इस मुद्दे पर हंगामे के कारण संसद के मॉनसून सत्र के पहले चार दिन दोनों सदनों की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई है. आज 12 बजे के बाद जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई जब अध्यक्ष ने विपक्ष द्वारा पेश किये गये अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment